कासगंज: कंटेनर चालक हजारा नहर में कूदा, पहले फोन पर दी जानकारी
मौके से कंटेनर, कपड़े, जूते और मोबाइल मिला

कासगंज, अमृत विचार : थाना ढोलना क्षेत्र के गांव इखौना निवासी कंटैनर चालक ने हजारा नहर में छलांग लगा दी। वह लापता है। कूदने से पहले उसने मोबाइल फोन से अपने बहनोई को इसकी जानकारी दी थी। मौके पर कंटैनर चालक के कपड़े, जूते, मोबाइल और कंटैनर खड़ा मिला है। पुलिस ने गोताखोरों के माध्यम से नहर में चालक की तलाश शुरू कराई है।
घटना रविवार रात की है। थाना ढोलना के गांव इखौना निवासी 23 वर्षीय अंकित कुमार पुत्र रामअवतार कंटैनर चालक है। वह कानपुर से कंटैनर लेकर राजस्थान के खाटू के लिए निकला था। देर रात वह अपने गांव पहुंचा और कुछ देर रुकने के बाद गांव से खाटू के लिए निकल लिया।
रात लगभग 8:30 बजे उसने फोन द्वारा जिला अलीगढ़ के थाना दांदौ के गांव सांकरा निवासी धर्मेंद्र को फोन पर बताया कि वह नहर में कूदकर खुदकुशी कर रहा है और सुबह शव नहर से निकलवा लेना। धर्मेंद्र तुरंत इसकी जानकारी अंकित के चाचा अनिल और भाइयों को दी।
जानकारी मिलने पर परिजन नहर पर पहुंचे तो वहां अंकित नहीं था। कंटैनर खड़ा था। कंटैनर में उसके जूते, मोबाइल और कपड़े भी थे। परिजनों को अनहोनी की आशंका सताने लगी और विलाप करने लगे। सूचना थाना ढोलना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली।
तलाश को लगाई गई पीएसी फ्लड यूनिट: घटना की जानकारी ढोलना के इंस्पेक्टर अजयवीर सिंह ने उच्च अधिकारियों को दी। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर नहर में चालक की तलाश के लिए पीएसी फ्लड यूनिट एवं ग्रामीण गोताखोरों को उतारा गया, लेकिन लापता का कोई सुराग नहीं मिला है।
आशंका है कि कहीं चला गया होगा अंकित: भले ही अंकित ने अपने बहनोई को फोन पर नहर में कूदकर जान देन की बात कही हो, लेकिन ग्रामीणों और परिजनों को यह भी आशंका है कि वह कपड़े आदि छोड़कर कहीं चला गया होगा। अंकित के भाई रवेंद्र ने थाना ढोलना में भाई की गुमशुदगी दर्ज कराई है। गुमशुदगी में कहा है कि उसका भाई अंकित कंटैनर भगवंतपुर पुल पर छोड़कर लापता हो गया है। उसके कपड़े, मोबाइल और जूते कंटैनर में मिले हैं।
सभी दौड़ पड़ें नहर की ओर: गांव इखौना के अंकित द्वारा नहर में छलांग लगा देने की खबर जब गांव में फैली तो जिसने सुना वह नहर की ओर दौड़ पड़ा। ठिठुरन भरी सर्दी में रात को ही नहर पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और ग्रामीण घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं करते रहे। देर रात तक ग्रामीणों की भीड़ नहर पर जमी रही।
कंटैनर चालक के नहर में कूदने की आशंका पर पीएसी फ्लड यूनिट और गोताखोरों के माध्यम से तलाश कराई जा रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। भाई की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर ली है। - अजयवीर सिंह, इंस्पेक्टर ढोलना
ये भी पढ़ें - कासगंज: जिले से भूख हड़ताल में शामिल हुए दर्जनों कर्मचारी और शिक्षक