Kanpur News: टप्पेबाज बने पुलिसकर्मी..चेन स्नेचिंग का हवाला देकर लूटे युवक के आभूषण, जांच में जुटी पुलिस...

कानपुर में टप्पेबाजों ने पुलिसकर्मी बनकर युवक के आभूषण लूट लिए।

Kanpur News: टप्पेबाज बने पुलिसकर्मी..चेन स्नेचिंग का हवाला देकर लूटे युवक के आभूषण, जांच में जुटी पुलिस...

कानपुर में बाइक सवार दो टप्पेबाजों ने पुलिसकर्मी बनकर तगादा लेने जा रहे युवक को अपना शिकार बना लिया। शातिरों ने चेन स्नेचिंग का हवाला देते हुए पहने हुए सारे सोने के आभूषणों को पार कर दिया।

कानपुर, अमृत विचार। फजलगंज थानाक्षेत्र में बाइक सवार दो टप्पेबाजों ने पुलिसकर्मी बनकर तगादा लेने जा रहे युवक को अपना शिकार बना लिया। शातिरों ने चेन स्नेचिंग का हवाला देते हुए पहने हुए सारे सोने के आभूषणों को उतारकर अंदर रखने के लिए कहा। वह जब तक कुछ समझ पाते, शातिरों ने जेवर पार कर दिए। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। 
 
गोविंद नगर 11 ब्लॉक निवासी आशीष डबरानी ने पुलिस को बताया कि छह जनवरी को वह अपनी दुकान से तगादा लेने के लिए गोल्ड स्पॉट रोड से शास्त्री नगर जा रहे थे। बताया कि शाम करीब चार बजे वह जैसे ही हिन्दुस्तान स्टील इन्डस्ट्रीज के पास पहुंचे तभी पल्सर मोटर साइकिल सवार दो व्यक्तियों ने पीछे से आवाज लगाकर उन्हें रोक लिया। उन्होंने स्कूटी रोकी तो पल्सर सवार दोनों व्यक्तियों ने उनसे कहा कि वे पुलिस वाले हैं। चेन स्नेचिंग की घटनाएं हो रही हैं। वह इतने आभूषण पहन कर कैसे घूम रहे हैं, इन्हें उतार कर रख लीजिये। 

इस पर उन्होंने उसकी बात पर विश्वास कर लिया। एक अन्य व्यक्ति को रोककर उसे भी अपने आभूषण उतार कर रखने के लिए कहा। उन्होंने अपनी तीन अगूंठी, सोने की चेन, लॉकेट उतार कर अपनी जेब में रख लिया। इसके बाद उन दोनों ने एक कागज दिया और कहा कि अपने आभूषण इसमें लपेटकर रख लो। जब वह आभूषणों को कागज में लपेट कर जेब में रखने लगे तो उसमें से एक व्यक्ति ने उसे बैग में रखने के लिए आभूषण लेकर बैग में रखने का नाटक किया और चले गए। कुछ आगे जाकर उसने देखा तो उस कागज में दो नकली अंगूठी, चेन निकली। 

पीड़ित ने पुलिस को दोनों का हुलिया बताया। इस संबंध में फजलगंज इंस्पेक्टर अमरनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि चोरी और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: नेत्रदान करने की लोगों में बढ़ी ललक.. आंख की रोशनी गंवाने वालों की रोशन हुई जिंदगी, सात दिनों में इतने कार्निया दान..

ताजा समाचार

ICC Test Rankings : जसप्रीत बुमराह फ‍िर बने नंबर-1 गेंदबाज, यशस्वी जायसवाल-विराट कोहली को बंपर फायदा
Cricket Tournament: मानवेंद्र ने दिलाई ध्रुव अकादमी को जीत, यूपी टिंबर की जीत में आतिफ चमके
नोएडा : आग लगने से तीन लोगों की मौत के मामले में फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कानपुर में जलकल कर्मी से सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट: अश्लील वीडियो भी वायरल करने की दी धमकी
बांग्लादेश में ISKCON पर प्रतिबंध लगाने की मांग, सरकार ने कहा- यह कट्टरपंथी संगठन 
जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन: अब 21 दिन के अंदर देनी होगी जानकारी, कानपुर नगर निगम की ओर से नई व्यवस्था लागू