मालदीव पूर्व राष्ट्रपति ने की भारत के खिलाफ घृणित भाषा की निंदा, ट्वीट कर कहीं यह बात...
नई दिल्ली। मालदीव सांसद द्वारा भारत के खिलाफ घृणित भाषा के उपयोग पर मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने बयान दिया है। पूर्व राष्ट्रपति ने भारत के खिलाफ घृणित भाषा का उपयोग करने की निंदा की है। बता दें कि, मालदीव सांसद जाहिद रमीज ने ऐक्स पर एक पोस्ट किया जिसके बाद कई भारतीय अभिनेताओं ने इसका विरोध किया था।
यह विवाद तब शुरू हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्ष्यद्वीप की यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। इसके बाद कई लोगों ने इन तस्वीरों की तुलना मालदीव के तटों से की।
इसके बाद ही मालदीव के सांसद जाहिद रमीज ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि, चाल बढ़िया है, हालांकि, हमसे प्रतिस्पर्धा करने का विचार भ्रामक है। वे हमारे द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवा कैसे प्रदान कर सकते हैं? वे इतने साफ़ कैसे हो सकते हैं? कमरों में स्थायी गंध सबसे बड़ी परेशानी होगी।
ये भी पढ़ें - गौतम अडानी को पछाड़ मुकेश अंबानी एक बार फिर बनें एशिया के सबसे अमीर आदमी, दो पायदान फिसले