कासगंज: ग्राम विकास अधिकारियों की टीम को ग्राम पंचायत अधिकारियों ने हराया

कासगंज, अमृत विचार : रविवार को सोरों स्थित खेल स्टेडियम में ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारियों की टीम के बीच 20-20 मैत्री पूर्ण क्रिकेट मैच हुआ। ग्राम विकास अधिकारियों की टीम मात्र 110 रन बना सकी। जबकि ग्राम पंचायत अधिकारियों की टीम ने 12 ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त कर मैच जीत लिया। विजेता टीम के कप्तान को सीडीओ ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। मैच का उद्घाटन सीडीओ सचिन ने बॉल खेलकर किया।
ग्राम विकास अधिकारी टीम के कप्तान और ग्राम पंचायत अधिकारी टीम के कप्तान के माध्य टॉस हुआ। ग्राम पंचायत अधिकारियों की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। ग्राम पंचायत अधिकारियों की चुस्त गेंदबाजी के चलते ग्राम विकास अधिकारियों की टीम मात्र 110 रन बनाकर सिमट गई।
फिर बल्लेबाजी करते हुए ग्राम पंचायत अधिकारियों की टीम ने मात्र 12 ओवर में ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और विजेता बनी। विजेता टीम के खिलाड़ियों और कप्तान चंद्र प्रकाश राधे को एसबीएनजी टॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। मैन ऑफ द मैच चंद्र प्रकाश रहे। उन्होंने 25 गेंदों में 50 रन बनाए। डीसी विजय शर्मा, अनीस अहमद सहित जिले के सभी ग्राम पंचायत, ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - कासगंज : मालगोदाम रोड पर मिला 50 वर्षीय अज्ञात वृद्ध का शव