Kanpur News: "मेरी झोपड़ी के भाग्य खुल जाएंगे राम आएंगे, राम आएंगे" ... गीत गाते महापौर प्रमिला पांडेय ने शुरू की पदयात्रा

कानपुर में महापौर प्रमिला पांडेय ने पदयात्रा शुरू की।

Kanpur News:

कानपुर में महापौर प्रमिला पांडे ने रविवार दोपहर पी रोड स्थित वनखंडेश्वर मंदिर में दर्शन पूजन करके चौथे दिन की अपनी पदयात्रा शुरू की। इस दौरान जय श्री राम के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।

कानपुर, अमृत विचार। महापौर प्रमिला पांडे ने रविवार दोपहर पी रोड स्थित वनखंडेश्वर मंदिर में दर्शन पूजन करके चौथे दिन की अपनी पदयात्रा शुरू की। इसमें सैकड़ों राम भक्तों व पार्षदों के साथ महापौर ने जब अपनी यात्रा शुरू की तो पूरा पी रोड जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। अपने हाथों से मजीरा बजाते हुए महापौर "मेरी झोपड़ी के भाग्य खुल जाएंगे राम आएंगे, राम आएंगे"  गीत गा रहीं थीं।

पदयात्रा महापौर

इस दौरान जगह-जगह पी रोड बाजार में दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने महापौर का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान महापौर ने अक्षत कलश के चावल देकर लोगों को आमंत्रित किया और अपील की 22 जनवरी को श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने घरों में दीपक जलाएं और आसपास के मंदिरों की साफ सफाई करके पूजा अर्चना करें।

इस मौके पर महापौर ने कहा भगवान श्री राम जब 14 साल बाद अयोध्या आए थे तो दिवाली मनाई गई थी और इस बार तो सदियों के बाद भगवान श्री राम अयोध्या में विराजमान हो रहे हैं। ऐसे में भगवान श्री राम के स्वागत में राम दिवाली मनाने के लिए देश क्या पूरा विश्व आतुर है।

पदयात्रा के दौरान पार्षद गोविंद शुक्ला, पार्षद विवेक शर्मा, पार्षद आलोक पांडे, पार्षद पवन पांडे,  पार्षद आनंद शुक्ला पार्षद राज किशोर यादव समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़े- Kanpur News: अयोध्या से जुड़ने की ललक, राम मंदिर बना आभूषण, CSJMU में जलेंगे इतने दीप... होगा श्रीरामचरितमानस का पाठ