हरदोई : घर के सामने फंदे से लटका मिला युवक का शव, सुसाइड की ये बताई जा रही वजह
हरदोई, अमृत विचार। मज़दूरी करने वाले युवक ने अपने घर के बाहर पेड़ से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। शनिवार की देर रात इसका पता होने से वहां हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है। बताया जाता है कि पत्नी के साथ हुए टकराव के चलते युवक ने ऐसा कदम उठाया।
बताया गया है कि वह कोतवाली देहात के मंगोलापुर निवासी रशीद का 24 वर्षीय पुत्र सलमान मज़दूरी कर अपना और अपने परिवार का गुज़र-बसर करता था। शनिवार की शाम को उसने अपने घर के सामने रस्सी से एक पेड़ में लटक कर फांसी लगा ली। इसका पता होते ही वहां हड़कंप मच गया। सलमान की शादी हो चुकी थी,उसके एक बेटा भी है। बताते हैं कि किसी घरेलू बात पर उसका अपनी पत्नी के साथ कुछ टकराव हो गया था,उसी के बाद सलमान घर से बाहर निकला और फिर वापस नहीं लौटा। देर रात को जब कुछ लोग अपने खेतों की तरफ गए, वहां शव लटका देखा और सलमान के घर वालों को इसकी जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि शव को कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है। सारे मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें -जौनपुर में छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार