Fatehpur Crime: दस दिनों से लापता युवक का शव यमुना नदी से बरामद, परिजनों में मचा कोहराम

फतेहपुर में दस दिनों से लापता युवक का शव यमुना नदी से बरामद।

Fatehpur Crime:  दस दिनों से लापता युवक का शव यमुना नदी से बरामद, परिजनों में मचा कोहराम

फतेहपुर में दस दिनों से लापता युवक का शव यमुना नदी से बरामद हुआ। परिजनों में कोहराम मच गया।


फतेहपुर, अमृत विचार। दस दिनों से ललौली थाना क्षेत्र के उरौली गांव का एक युवक गायब था। जिसका शव शनिवार को असोथर थाना क्षेत्र के रामनगर कौहन घाट पर यमुना नदी के किनारे से बरामद हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से शव की शिनाख्त कराने के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

ललौली थाना क्षेत्र के उरौली गांव निवासी राजेन्द्र शाहू का 18 वर्षीय पुत्र आशीष शाहू 28 दिसंबर को अपने घर से किसी काम के लिए घर से निकला था। इसके बाद से वापस नहीं लौटा था। परिजनों के काफी पता करने के बाद जानकारी हुई कि गांव के किनारे से उसे कार सवार अपने साथ जबरन बैठाकर ले गए हैं। परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

वहीं पिता ने आरोप लगाया था कि बेटे के पास गांव की ही एक लड़की का मोबाइल में सतर्क रहने के लिए मैसेज आया था। इसके बाद ही आशीष का अपहरण कर लिया गया। दस दिन बीत जाने बाद भी कहीं कोई सुराग नहीं लग सका था। इस दौरान पुलिस ने काल डिटेल के जरिए जिस लड़की ने मैसेज किया था उसके पिता व भाई को पकड़कर पूछताछ की गयी।

कड़ाई से हुई पूछताछ के दौरान दोनों ने जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि आशीष बेटी को परेशान करता था। उसी की खुन्नस में आकर पिता-पुत्र ने मिलकर उसका अपहरण किया और हत्या कर रामनगर कौहन घाट के किनारे शव छिपा दिया। जिसके बाद हरकत में आई ललौली, गाजीपुर, असोथर थानों की पुलिस सहित सीओ बिंदकी, एसओजी टीम ने रामनगर कौहन घाट पहुंच कर हत्यायुक्त शव बरामद किया।

पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान की, जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि शव बरामद हो गया है। आरोपी पिता-पुत्र पर रिपोर्ट दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है।

भी पढ़ें- Fatehpur News: बंद कमरे में बार बालाओं ने किया डांस… लोगों ने खूब उड़ाए पैसे, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

 

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में