संभल : वाहन की टक्कर से बाइक सवार पिता की मौत, पुत्री घायल
बेटी के साथ अपनी ससुराल जा रहा था इस्लामनगर क्षेत्र के गांव सिठौली का सियाराम

संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। बनियाठेर थाना क्षेत्र के मुरादाबाद रोड स्थित प्रथमा बैंक के पास वाहन (छोटा हाथी) ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पिता की मौत हो गई। जबकि पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलने पर परिजन सीएचसी पहुंच गए और विलाप करने लगे। हादसे के वक्त पिता अपनी पुत्री के साथ ससुराल जा रहा था। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
जनपद बदायूं के थाना इस्लामनगर क्षेत्र के गांव सिठौली निवासी सियाराम 45 वर्ष पुत्र शिव चरन अपनी पुत्री आरती के साथ शुक्रवार की दोपहर अपनी ससुराल बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर कैली जा रहा था। दोपहर डेढ़ बजे बाइक सवार सियाराम मुरादाबाद रोड स्थित थाना बनियाठेर से कुछ आगे प्रथमा बैंक के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों की सूचना मिलने पर पहुंची 108 एंबुलेंस घायलों को उपचार के लिए सीएचसी लेकर पहुंची। यहां चिकित्सक ने सियाराम को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल पुत्री का उपचार किया। घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन सीएचसी पहुंच गए और विलाप करने लगे। मृतक के पुत्र आराम सिंह ने बताया कि उनके पिता बहन के साथ मां को लेने ससुराल जा रहे थे। मां मोरकली एक सप्ताह पहले अपने मायके आई थी। सियाराम किसान का कार्य करता था। घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
हेलमेट लगाने के बाद भी चली गई जान
बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार सियाराम ने हेलमेट लगा रखा था। लेकिन हेलमेट उतारा गया। जिससे सिर में ज्यादा चोट आने पर उसकी मौत हो गई।
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार घायल
चन्दौसी। कोतवाली क्षेत्र के मुरादाबाद रोड पर ब्लाक बनियाखेड़ा के पास बाइक सवार को पीछे से आ रहे ट्रक ने साइड मार दी। हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जनपद बरेली के थाना आंवला निवासी ओमेंद्र शर्मा पुत्र भूपराम शर्मा निजी कंपनी में कार्य करता है। शुक्रवार की दोपहर साढ़े बारह बजे वह बाइक पर सवार होकर अपने गांव मौलागढ़ निवासी अपने दोस्त से मिलने जा रहा था। जब बाइक सवार मुरादाबाद रोड स्थित ब्लाक बनियाखेड़ा के पास पहुंचा तो पीछे से आ रहे ट्रक चालक ने बाइक को साइड मार दी। हादसे में बाइक सवार सड़क किनारे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने पहुंच युवक को उठाया और उसके मोबाइल से परिजनों को सूचना दी। कुछ देर बाद परिचित मौके पर पहुंचे और घायल को उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा : जन्मदिन के मौके पर युवकों ने तलवार पर किया डिस्को, देखें VIDEO