Kanpur: शाहिद पिच्चा के वायरल वीडियो के बाद जिला बदर की कार्रवाई के आदेश… मेहमानों की तरह हुआ अपराधी का स्वागत
कानपुर में शाहिद पिच्चा के वायरल वीडियो के बाद जिला बदर की कार्रवाई के आदेश।
.jpg)
कानपुर में शाहिद पिच्चा के वायरल वीडियो के बाद जिला बदर की कार्रवाई के आदेश। चमनगंज में एक कार्यक्रम में फूल मालाओं से स्वागत हुआ था।
कानपुर, अमृत विचार। शहर के टॉप टेन अपराधियों में शामिल चमनगंज के हिस्ट्रीशीटर शाहिद पिच्चा का फूल मालाओं से स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने वीडियो के आधार पर शातिर के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई के आदेश दिए हैं। हालांकि,वीडियो एक पूर्व सेवानिवृत्त आईपीएस अफसर के समय का बताया जा रहा है, जिसकी पुष्टि अमृत विचार डॉट कॉम नहीं करता है।
चमनगंज निवासी शाहिद पिच्चा चमनगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर है। उसके खिलाफ कई थानों में हत्या, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास और रंगदारी समेत 35 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने के बाद शाहिद पिच्चा को पुलिस ने जेल भेजा था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिसंबर में ही शाहिद जेल से जमानत पर बाहर आया है। एक इलेक्ट्रॉनिक प्रेस क्लब संस्था ने चमनगंज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी शामिल हुए थे।
बताया जा रहा है कि आईपीएस के जाने के बाद गैंगस्टर का स्वागत किया गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उन लोगों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है। इस संबंध में संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि अपराधियों को इस तरह से सम्मानित करना ठीक नहीं है।
जिस संस्था ने सम्मानित किया है उसकी जांच की जा रही है। बताया कि 24 दिसंबर को ही शाहिद पिच्चा पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई थी। अब उसके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। जांच में उसके खिलाफ 35 मुकदमों की लिस्ट सामने आई है।
शहर के शातिर अपराधियों की सूची बनवाई जा रही है। डीसीपी को अपने-अपने जोन में शातिरों की लिस्ट तैयार कराने के निर्देश दिए गए हैं। वर्तमान में वह शातिर कहां पर है, उनकी क्या लोकेशन है, यह सब भी जांच की जा रही है। इसके बाद उन पर 30 से ज्यादा मुकदमे हों या फिर 8 या फिर 15 के आसपास सभी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Banda: मेडिकल कॉलेज प्राचार्य, डॉक्टरों सहित नौ के खिलाफ मानव तस्करी… रेप और अपहरण का मुकदमा दर्ज, जानिए पूरा मामला