रुद्रपुर: बाजपुर के 20 गांवों से जमीन की खरीद-फरोख्त से रोक हटाने की मांग

रुद्रपुर: बाजपुर के 20 गांवों से जमीन की खरीद-फरोख्त से रोक हटाने की मांग

रुद्रपुर, अमृत विचार। ऊधमसिंह नगर के तहसील बाजपुर के 20 गांवों की 5838 एकड़ भूमि पर लगी खरीद-फरोख्त की रोक नहीं हटाने से सपा मुलायम यूथ बिग्रेड के कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। विरोध में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर सांकेतिक धरना दिया और प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने जल्द प्रतिबंध नहीं हटाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। बाद में कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन राज्यपाल को प्रेषित किया।

गुरुवार को सपा मुलायम यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंचे और धरना दिया। इस दौरान डीएम को सौंपे ज्ञापन में यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद ने कहा कि 13 फरवरी 2020 को भाजपा शासन काल में तत्कालीन जिलाधिकारी ने तहसील बाजपुर के 20 गांवों की 5838 एकड़ भूमि पर खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी थी। 2022 में विधानसभा चुनाव के समय पर इस भूमि से खरीद-फरोख्त के प्रतिबंध को हटा दिया था। लेकिन चुनाव परिणाम आने के बाद कुछ दिन बाद फिर से प्रतिबंध लगा दिया।

उन्होंने कहा कि इसको लेकर किसान यूनियन सहित विभिन्न  राजनैतिक संगठनों के लोगों ने आंदोलन किया था। प्रतिबंध लगने से क्षेत्र के करीब 50 हजार लोग प्रभावित हो रहे हैं। साथ ही आवासीय ऋण, शिक्षा ऋण, व्यावसायिक ऋण आदि नहीं ले पा रहे हैं। उन्होंने जनहित में इस प्रतिबंध को जल्द हटाने की मांग की है।

इस मौके पर यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार, जिलाध्यक्ष रवि छावड़ा, ओशियन सिंह यादव, नवाद हैदर काजिम, शहीद अहमद, विनोद कुमार गौड़, अमरजीत सिंह, तेज पाल, अरविंद यादव, हर्ष शर्मा, मुमताज सैफी, करमजीत कौर, जया ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे।

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू