अयोध्या: प्राण प्रतिष्ठा से पहले रिंग रोड बनाने का रास्ता साफ, अधिसूचना जारी

आपत्ति के लिए किसानों को 21 दिन का समय, राम मंदिर परिधि में बननी है रिंग रोड

अयोध्या: प्राण प्रतिष्ठा से पहले रिंग रोड बनाने का रास्ता साफ, अधिसूचना जारी

अयोध्या, अमृत विचार। राम मंदिर की परिधि में बनाए जाने वाले रिंग रोड के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए अधिग्रहण की गई भूमि की अधिसूचना जारी कर दी गई है। गजट में आपत्ति करने वालों को 21 दिन का समय दिया गया है। सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय की जारी अधिसूचना एन एच - 27 किमी 112 - 540 व 153- 281 के लिए फोर लेन चौड़ीकरण बाईपास ( रिंग रोड)  निर्माण के लिए 29 दिसंबर 23 सरकार ने निर्माण के लिए अंतिम मुहर लगा दी है। 

सोहावल तहसील के 11 और सदर तहसील के 14 राजस्व गांवो से गुजर रही इस रिंग रोड में 596 किसानों की 47.887 हेक्टेयर भूमि को अधिग्रहण किया गया है जिनसे होकर सड़क गुजरेगी। अभी भी आपत्ति कर्ता किसानों को प्रकाशन से 21 दिनों के भीतर आपत्ति करने का अंतिम अवसर दिया गया है जो विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी अयोध्या को दे सकते है। 

रिंग रोड के दायरे में आ रहे हैं यह गांव 

सोहावल तहसील के कटरौली, मंगलसी उपरहार, जगनपुर, रसूलपुर,भिटौरा, चिर्रा, हूंसेपुर, बिछिया, मऊ यदुबंशपुर, सोफियापारा,खानपुर।इसी तरह सदर तहसील के रामदत्तपुर, अतरावा, रामपुर हलवारा उपरहर,बिरौली,शिवदासपुर,भदोखर, उदरपुर, सुखापुर, इटौरा, ददेरा,वैसिंग, समहाखुर्द, पाराखान आदि गांव की भूमि शामिल है।

अधिसूचना का प्रकाशन हुआ है तो निर्माण अब जल्द शुरू हो जाएगा। प्रभावित किसानों को भूमि का मूल्य पहले ही मिल चुका है रजिस्ट्री हो चुकी है। शासन की औपचारिकता भी इस प्रकाशन से पूरी हो गई..., शेखर शुक्ला, नायब तहसीलदार, सोहावल।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक और सीओ ट्रैफिक तैनात, येलो जोन प्रभारी भी नियुक्त

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में