प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम: अयोध्या में विशिष्ट जनों को आवंटित होंगे पीआरओ, क्यूआर कोड स्कैनर से लैस होंगे प्रभारी 

एडीजी जोन ने बैठक कर लिया फीडबैक, दी आवश्यक हिदायत 

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम: अयोध्या में विशिष्ट जनों को आवंटित होंगे पीआरओ, क्यूआर कोड स्कैनर से लैस होंगे प्रभारी 

अयोध्या। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 8 से 10 हजार विशिष्ठजनों को आना है। ट्रस्ट की ओर से सुरक्षा के मद्देनजर आमंत्रण पत्र पर क्यूआर कोड छपवाया गया है। कार्यक्रम के दौरान किसी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश न हो तथा आमंत्रित लोगों का निर्बाध आवागमन हो सके, इसके लिए प्रभारी दस्तों को क्यू आर कोड स्कैनर उपलब्ध कराया जाएगा।

ये जानकारी बुधवार को जिले के दौरे पर पहुंचे एडीजी लखनऊ ज़ोन ने दी। इससे पहले उन्होंने पुलिस लाइंस में मातहतों के साथ बैठक कर तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक हिदायत दी। लगभग ढाई घंटे चली बैठक के बाद एडीजी लखनऊ ज़ोन पीयूष मोर्डिया ने बताया कि पुलिस की प्राथमिकता सुरक्षा के साथ सभी की सहूलियत और सुविधा है। जिसके लिए विशिष्ठजनों को जनसंपर्क अधिकारी उपलब्ध कराये जाएंगे।

आमंत्रित अतिथि किस रास्ते से आएंगे।उन्हें कैसे राम जन्मभूमि परिसर तक पहुंचाया जाएगा। उनकी गाड़ियां कहां पार्क होंगी। पार्किंग के बाद उनको कैसे और किस रास्ते मुख्य कार्यक्रम स्थल और स्थल पर निर्धारित उनके लिए जगह पर ले जाने तथा कार्यक्रम की समाप्ति के बाद उनको निर्धारित स्थल हवाई अड्डा अथवा अन्य जगह वापस पहुंचाने की व्यवस्था पर चर्चा हुई है।

एडीजी ने बताया कि कार्यक्रम और इसमें आमंत्रण की योजना ट्रस्ट की ओर से बनाई जा रही है, पुलिस प्रशासन तथा ट्रस्ट से समन्वय कर पूरे कार्यक्रम को अच्छे ढंग से संपन्न कराने की कवायद में जुटा है। बैठक में आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी राजकरन नय्यर, सभी एएसपी और राजपत्रित अधिकारी तथा सुरक्षा व व्यवस्था से जुड़े विभिन्न शाखाओं के अधिकारी और प्रभारी मौजूद रहे।

वंदे भारत नौ दिन के लिए निरस्त

वहीं अयोध्या से आनंद विहार टर्मिनल तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सात जनवरी से नौ दिन के लिए निरस्त कर दी गई है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि वाराणसी-अयोध्या-जफराबाद सेक्शन पर रेल लाइन दोहरीकरण कार्य के चलते वंदे भारत अप और डाउन 15 जनवरी तक रद रहेगी। गौरतलब है कि वंदे भारत का गुरुवार से संचालन होना है।

यह भी पढ़ें: अयोध्या: राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट ने दी अहम जानकारी, कहा- गर्भगृह समेत आवश्यक निर्माण कार्य पूरे, अब होना है यह काम