Unnao News: 11 जनवरी की रात 12 बजे थम जाएंगे जिले के उद्योगों की मशीनों के पहिये, मकर संक्रान्ति पर्व पर विशेष स्नान
उन्नाव में 11 जनवरी की रात 12 बजे थम जाएंगे जिले के उद्योगों की मशीनों के पहिये।
.jpg)
उन्नाव में 11 जनवरी की रात 12 बजे थम जाएंगे जिले के उद्योगों की मशीनों के पहिये। आगामी 15 जनवरी को मकर संक्रान्ति पर्व पर विशेष स्नान है। इसके चलते 11 जनवरी की रात से फैक्ट्रियों में गीला काम बंद होगा।
उन्नाव, अमृत विचार। माघ मेला पर होने वाले मकर संक्रान्ति के स्नान पर स्नानार्थियों को गंगा का पानी शुद्ध मिल सके इसके लिए जिले के एक सैकड़ा से अधिक उद्योगों की मशीनें 11 जनवरी से चार दिन के लिये बंद हो जाएंगी। इसके लिए प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों द्वारा सभी उद्योगों को नोटिस जारी कर दी गई हैं। आदेश में साफ है कि सभी प्रदूषणकारी उद्योगों के साथ जिले की दो सीइटीपी से भी डिस्चार्ज बंद रखा जाएगा।
प्रयागराज में आयोजित माघ मेले में श्रृद्धालुओं को शुद्ध एवं साफ गंगाजल उपलब्ध कराने की मंशा से शासन ने सभी प्रदूषणकारी उद्योगों से प्रदूषित पानी रोकने के निर्देश दिये हैं। इसका पालन करते हुए मकर संक्रांति पर होने वाले पहले गंगा स्नान पर प्रदूषणकारी उद्योगों को बंद करने के निर्देश जिला प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा जारी किए गए हैं।
इसमें सभी को हर हाल में प्रदूषित पानी का डिस्चार्ज बंद रखने को कहा गया है। ऐसा न करने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई को भी कहा गया है। आदेश के तहत जिले के प्रमुख दही चौकी औद्योगिक क्षेत्र साइड नंबर-1 व 2, बंथर औद्योगिक क्षेत्र, अकरमपुर व मगरवारा इंडस्ट्रियल एरिया के एक सैकड़ा से अधिक उद्योग आएंगे।
प्रदूषण विभाग के अफसरों के अनुसार 14 जनवरी को होने वाले स्नान के लिये 11 जनवरी की रात 12 बजे से टेनरियों में सिर्फ सूखा काम होगा। जिससे पानी से संबंधित काम न किया जाए। उद्योगों के साथ ही दही चौकी और बंथर स्थित कॉमन इन्फ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीइटीपी) को भी बंद रखा जाएगा।
इस बारे में प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि जिले के सभी प्रदूषणकारी उद्योगों को नोटिस भेज दी गई हैं। बंदी के दौरान वहां आकस्मिक निरीक्षण किया जाएगा। जिस भी उद्योग में आदेश का उल्लंघन होता मिलेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- कानपुर में प्रभु राम के स्वागत में सजेगें चर्च और गुरुद्वारे, महापौर कल से शुरू करेंगी पदयात्रा