जसपुर: दो दिन के भीतर अतिक्रमण पर कार्रवाई करने के निर्देश 

जसपुर: दो दिन के भीतर अतिक्रमण पर कार्रवाई करने के निर्देश 

जसपुर, अमृत विचार। उच्च न्यायालय द्वारा जसपुर में अतिक्रमण हटाने का आदेश देने के बावजूद नगरपालिका प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं करने की शिकायत पर तहसीलदार ने अतिक्रमण प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया। तहसीलदार शुभांगिनी के नेतृत्व में राजस्व, पुलिस व पालिका प्रशासन की टीम ने पुरानी नगर पालिका चौक, सब्जी मंडी, रेडीमेड मार्केट, मिर्च मसाला मार्केट पहुंची। इससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। 

इस दौरान कई दुकानदारों के चालान भी काटे गए। तहसीलदार ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जसपुर शाहिद अली को अतिक्रमण हटाने के कोर्ट के आदेश का पालन न करने पर फटकार लगाई। साथ ही दो दिन के अंदर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। उन्होंने अतिक्रमणकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि 2 दिन के अंदर स्वयं अतिक्रमण हटा लें नहीं तो प्रशासन अतिक्रमण को हटाएगा।

जनहित याचिकाकर्ता एडवोकेट नितिन कुमार ने उच्च न्यायालय नैनीताल में शिकायत कर कहा था कि जसपुर मेन बाजार स्थित सार्वजनिक स्थान, श्री विश्नोई मंदिर चौक, सिटी कॉर्नर से संजय शूज पैलेस तक, संजय शूज पहले से रवि बिश्नोई की दुकान तक फड़-खोखे व छप्पर डालकर अतिक्रमण किया गया है।

याचिकाकर्ता की शिकायत पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस विपिन सांघी, जस्टिस राकेश थपलियाल ने 21 जुलाई 2023 को सचिव शहरी विकास उत्तराखंड, जिला मजिस्ट्रेट उधमसिंह नगर, एसएसपी उधमसिंह नगर तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जसपुर को याचिकाकर्ता द्वारा उठाई गई शिकायत की जांच करने के निर्देश दिए थे। कोर्ट ने कहा था कि यदि सार्वजनिक मार्ग पर अतिक्रमण पाया जाता है तो बिना किसी अगले आदेश की प्रतीक्षा किए उसका समाधान करें। साथ ही 4 सप्ताह के भीतर संबंधित कार्रवाई से अवगत कराने को कहा था। 

याचिकाकर्ता नितिन कुमार ने नगर पालिका प्रशासन पर हाईकोर्ट के आदेश का पालन न करने तथा अतिक्रमणकारियों से मिली भगत का आरोप लगाया। साथ ही उपजिला अधिकारी जसपुर गौरव चटवाल से हाईकोर्ट के आदेश का  नुपालन करने की गुहार लगाई। इस दौरान व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी शाहिद अली, रजिस्टर कानूनगो रवीश मोहन, लेखपाल  धीरेंद्र नेगी ,एसएसआई अनिल जोशी, सुनील कुमार ,अनिल कुमार, आसिफ अली, सुमित कुमार, कपिल कुमार आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार

राजकोट में नगर निगम की बस ने मारी वाहनों और पैदल यात्रियों को टक्कर, 3 लोगों को कुचला 
कन्नौज के नए DM बनें आशुतोष मोहन अग्निहोत्री: शुभ्रांत शुक्ल इटावा के जिलाधिकारी बने...
बरेली: पौधों की देखभाल में बरतें सावधानी, दोपहर में पानी देने से हो सकता है थर्मल शॉक
62 लाख रुपए से होगा सिद्ध पीठ हिंगलाज मंदिर का कायाकल्प, लोगों की आस्था का है केंद्र
कानपुर में युवक की मौत, हत्या का आरोप लगाकर हंगामा: घरवालों ने कहा, टेंट संचालक पर लगाया आरोप, सिर पर मिले जख्म 
लखनऊः हनुमान सेतु में प्रसाद वितरण खुनी संघर्ष में तब्दील, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर