मुरादाबाद: ठंड से ठिठुरा जनजीवन, कोहरे ने रोकी वाहनों की रफ्तार
दृश्यता 10 मीटर से भी कम, न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहा
मुरादाबाद, अमृत विचार। बुधवार को कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कोहरा छाए रहने से दोपहर में 9 डिग्री तापमान होने से लोग कांप उठे। ठंड के चलते बहुत से लोगों के पैर की अंगुलियों में सूजन हो गई। जिला अस्पताल में भी ठंड से बेहाल मरीज बुखार, सर्दी, अस्थमा और हृदय रोग के मरीजों की संख्या बढ़ गई। हालांकि ओपीडी गैलरी में अन्य मरीजों की संख्या कम रही।
जिला अस्पताल के फिजिशियन डा. रामकिशोर ने बताया कि अत्यधिक ठंड से लोग प्रभावित हो रहे हैं। उल्टी दस्त, बुखार, कोल्ड निमोनिया, कोल्ड डायरिया के मरीज बढ़े हैं। बच्चों और बुजुर्गों को अधिक बचाकर रखना चाहिए। मार्निंग वाक करने के लिए खुले में न जाएं, अपने घर के बरामदे में ही टहलना ठीक रहेगा। शरीर का तापमान असंतुलित होने से बीमार पड़ने की आशंका बढ़ जाएगी। गुनगुना पानी पिएं। गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें।
बुधवार को अधिकतम तापमान 15 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रहा। आर्द्रता 96 प्रतिशत रहने से बढ़ी गलन से लोग ठिठुरे। दोपहर में सड़कों के किनारे लोग अपने प्रबंध से अलाव जलाकर सेंकने में जुटे रहे। सड़कों पर भी आवाजाही कम रही। दृश्यता कम होने से हाईवे पर वाहनों के हेडलाइट जलाकर चलते रहे, गति काफी नियंत्रित रही।
कलेक्ट्रेट के कई कार्यालयों में ठंड के चलते कामकाज पर असर पड़ा। कर्मचारी अधिकारी हीटर, ब्लोअर के पास बैठे रहे। जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण की ओर से सभी तहसीलों में कंबल वितरण, अलाव जलवाने की मानीटरिंग की जा रही है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : 20 लाख रुपये न देने पर मां-भाई पर जानलेवा हमला, रिपोर्ट दर्ज