Kanpur Dehat Accident: अनियंत्रित होकर डबल डेकर बस पलटी… कोहरे के चलते हुआ हादसा
कानपुर देहात में अनियंत्रित होकर डबल डेकर बस पलट गई।
.jpg)
कानपुर देहात के रनियां थानाक्षेत्र में स्लीपर कोच बस पलट गई। मथुरा से कानपुर की ओर डबल डेकर बस जा रही थी। बस में सवार कई यात्री थे। यात्रियों को मामूली चोटें आई।
कानपुर देहात, अमृत विचार। रनियां में घने कोहरे के चलते सड़क हादसों में इजाफा हो रहा है। पलवल से यात्रियों को लेकर कानपुर जा रही डबल डेकर एसी प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर रायपुर के पास हाईवे किनारे पलट गई। लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे में मां-बेटी को हल्की चोट आई। जिनका इलाज कराया गया। जबकि अन्य यात्री बाल-बाल बच गए।
हरियाणा के पलवल से 22 यात्रियों को बैठाकर राव साहब डबल डेकर एसी स्लीपर बस बुधवार को कानपुर जा रही थी। बस में भौती, उन्नाव, फतेहपुर, कानपुर नगर के नौबस्ता, रामादेवी समेत कई जगहों के यात्री सवार थे। सुबह करीब आठ बजे कोहरे के कारण रनियां थाना क्षेत्र के रायपुर के पास बस अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे पलट गई। जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
आसपास के दुकानदार व राहगीर आवाज सुनकर बस की ओर दौड़े और सावरियों को निकालने का प्रयास किया। लेकिन काफी मशक्कत के बाद सावरियां नहीं निकल सकीं। जिसपर लोगों ने बस के आगे का शीशा तोड़कर बस चालक सुरेश कुमार, हेल्पर अंशु दुबे समेत अन्य यात्रियों को बाहर निकाला।
हादसे में जनपद फतेहपुर के बिंदकी निवासी वंदना देवी (30) व उनकी बेटी खुशबू (7) मामूली रूप से चुटहिल हो गए। जबकि सवार अन्य बीस यात्री बाल-बाल बच गए। मौके पर पहुंचे दरोगा सूरज कुमार ने घायल मां-बेटी का निजी अस्पताल में इलाज कराया। वहीं अन्य यात्री दूसरे वाहनों से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।
हादसे के चलते हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा। रनियां एसओ महेंद सिंह ने बताया कि बस सवार 22 यात्रियों में केवल दो लोगों को मामूली चोट आई थी। जिनका इलाज कराया गया है। बस को सीधा कराकर यातायात सुचारू करा दिया गया है। तहरीर मिलने पर कर्रवाई की जाएगी।
ईंट-पत्थर से शीशा तोड़ निकाले फंसे यात्री
कोहरे के कारण रायपुर में डबल डेकर एसी बस पलटने के दौरान तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग भी भौंचक्का रह गए और घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। लोगों ने बस में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए काफी मशक्कत की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इस दौरान बस में फंसे यात्री रोतेे-चिल्लाते हुए बाहर निकालने की गुहार लगाते रहे। कोई रास्ता न देख लोगों ने ईंट-पत्थर आदि से बस के आगे का शीशा तोड़ा। जिसके बाद यात्रियों को बाहर निकाला जा सका। बस से निकली फतेहपुर के मलवां निवासी कौशल्या समेत अन्य यात्री डरे-सहमे नजर आए।
ये भी पढ़ें- Weather Forecast Kanpur: सर्द हवाओं के साथ तेज बारिश… बढ़ी गलन, ठिठुरते नजर आए लोग