संतकबीर नगर: पिकअप की टक्कर से ट्रैक्टर सवार किसान की दर्दनाक मौत

संतकबीर नगर: पिकअप की टक्कर से ट्रैक्टर सवार किसान की दर्दनाक मौत

संतकबीर नगर। जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के एनएच-28 स्थित चुरेब ओवर ब्रिज के पास पिकअप की जोरदार टक्कर से ट्रैक्टर सवार किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। किसान खेत में सिंचाई करने जा रहा था। सूचना पाकर पर पहुंची पुलिस ने मृतक किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डंड़वा निवासी 49 वर्षीय आनंद तिवारी घर पर रहकर खेती-बाड़ी का काम करते थे। मंगलवार की सुबह वे ट्रैक्टर पर पम्पिंगसेट लादकर खेत की सिंचाई करने जा रहे थे। इस बीच चुरेब ओवरब्रिज के समीप बस्ती से आ रही तेज रफ्तार पिकअप चालक घना कोहरा होने की वजह से अपना संतुलन खो दिया।

006

इससे पिकअप ने अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। इससे ट्रैक्टर पलट गया और किसान आनंद तिवारी को गंभीर चोटें लगने की वजह से मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। मौजूद ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किसान आनंद तिवारी की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

बताया जा रहा है कि किसान आनंद तिवारी के दो पुत्र हैं। इनमें से बड़े पुत्र की शादी हो चुकी है जबकि दूसरा बेटा कानपुर में रहकर पढ़ाई करता है। शहर कोतवाल बृजेंद्र पटेल ने बताया कि मामले में मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर मिली है। पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर पुलिस आगे की वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है।

यह भी पढ़ें;-संतकबीर नगर: नगर पालिका अध्यक्ष ने अग्निकांड से प्रभावित लोगों से की मुलाकात

 

ताजा समाचार