संतकबीर नगर में जारी है ठंड का सितम, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, इन सामानों की बढ़ी डिमांड

संतकबीर नगर। क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। लगातार पारे में गिरावट के साथ सर्द हवाओं ने जिले को अपनी आगोश में ले लिया है। मंगलवार सुबह क्षेत्र समेत आसपास के इलाकों में सर्द हवा ने लोगों को कंपकंपा देने वाली ठंड का पुरजोर अहसास कराया।
हालांकि एक दिन पहले सुबह से धूप तो खिली, लेकिन ठंड पर धूप हावी नहीं हो सकी। दोपहर में धूप छाने के कारण ठंड से थोड़ी देर के लिए राहत मिली। लेकिन दोपहर बार फिर से धूप बेअसर हो गई और लोग ठंड से कांपने लगे। हालांकि दिसम्बर माह के अंतिम हफ्ते में ठंड का अहसास नहीं होने से आमजन के साथ किसान भी चितित थे, लेकिन बीते चार दिन में लगातार तापमान में गिरावट होने से ठिठुरन बढ़ गई है।
लगातार मौसम में परिवर्तन होने से दिन का तापमान 19 डिग्री तो रात में गिरावट होने से तापमान सात डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। लगातार दिन व रात के तापमान में हो रहे बदलाव के बावजूद क्षेत्र में सरकारी स्तर पर अब तक अच्छे तरीके से अलाव जलवाना शुरू नहीं हो सका है।
जिससे बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सर्द रात गुजारने वाले लोग खासे परेशान हैं। वहीं अलाव जलवाने के मामले में प्रशासनिक अनदेखी के कारण क्षेत्रवासी निजी स्तर पर रद्दी कागज, लकड़ी, रबर आदि जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं।
वाहन चलाने में आई मुश्किलें
मेंहदावल, मंगलवार को घना कोहरा छाया रहा। घने कोहरे के कारण सड़कों पर चलने वाले वाहनों का परिचालन इंडिकेटर और लाइट जलाकर बेहद धीमी गति में करना पड़ा। सड़कों पर चलने वाले वाहनों के चालक अपने वाहनों की लाइटों को जलाकर परिचालन करते देखे गए। कुहांसा इस कदर था कि वाहनों को ड्राइव करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। पूरी सावधानी के साथ वाहनों को चलाना पड़ रहा था।
मुखलिसपुर रोड फ्लाईओवर के डिवाइडर से आएदिन टकरा रहे वाहन
भीषण कोहरे के चलते मुखलिसपुर रोड रेलवे क्रासिंग पर बने फ्लाईओवर के पास स्थित डिवाइडर से आएदिन कोई न कोई वाहन टकरा कर क्षतिग्रस्त हो रहा है। डिवाइडर पर रेडियम स्टीकर या संकेतक न लगाए जाने के चलते चार दिन पूर्व भीषण कोहरे के चलते ही गिट्टी लदी एक ट्रक डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई थी। तीन दिनों तक उसी स्थान पर ट्रक की मरम्मत हुई और सोमवार को ट्रक वहां से हटाई गई।
इसी बीच मंगलवार की भोर में कोहरे के चलते ही एक पिकअप वाहन डिवाइडर में टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके चलते फ्लाईओवर पर यातायात ब्यवस्था घंटों बाधित रही। सप्ताह भीतर दो दुर्घटनाओं के बावजूद प्रशासन द्वारा डिवाइडर पर रेडियम स्टीकर या संकेतक नहीं लगाया जा रहा है। जिसके चलते किसी दिन बड़ी घटना भी हो सकती है।
ठंड के चलते हीटर, ब्लोअर व ऊनी कपड़ों की बढ़ी डिमांड
ठंड के कारण हीटर व ऊनि कपड़ों की डिमांड काफी बढ़ गई है। बरदहिया बाजार में लगने वाली साप्ताहिक बाजार सप्ताह के सातों दिन गुलजार नजर आ रही है। व्यापारी सुनील अग्रहरि ने बताया कि गर्म कपड़ों की मांग ग्राहक ज्यादा कर रहे हैं। इसी प्रकार से इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर भी ग्राहकों की भारी भीड़ देखी जा रही है। हीटर, ब्लोअर, गीजर आदि की बिक्री काफी बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें;-संतकबीर नगर: नगर पालिका अध्यक्ष ने अग्निकांड से प्रभावित लोगों से की मुलाकात