हरदोई: संडीला में 60 करोड़ की लागत से बनेगा ओवर ब्रिज, सांसद और विधायक ने किया भूमि पूजन

हरदोई: संडीला में 60 करोड़ की लागत से बनेगा ओवर ब्रिज, सांसद और विधायक ने किया भूमि पूजन

संडीला/हरदोई। संडीला में जनहित की समस्या को देखते हुए मिश्रिख सांसद अशोक रावत के सफल प्रयास से मंगलवार को सेंट टेरेसा बाई पास पर बन रहे ओवर ब्रिज का भूमि पूजन मिश्रिख सांसद अशोक रावत एवं संडीला विधायक अलका अर्कवंशी ने किया। सांसद अशोक रावत ने बताया कि ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए संसद में कई बार उठाया एवं कई बार मंत्री से वार्ता की तब जाकर ये ओवर ब्रिज पास हुआ और टेंडर भी हुआ। 

उन्होंने बताया कि ओवर ब्रिज के निर्माण में लगभग 60 करोड़ रुपए खर्च होंगे। रेलवे एक्सियन तेजवीर सिंह ने बताया कि रेलवे विभाग 70 मीटर एवं एप्रोच विभाग 330 मीटर 330 मीटर ओवर ब्रिज कुल 730 मीटर बन कर तैयार होगा जिसमें साढ़े 12 करोड़ रेलवे विभाग एवं एप्रोच विभाग साढ़े 48 करोड़ खर्च करेगा।

यह ओवर ब्रिज मार्च 2025 में बन कर तैयार कर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। भूमि पूजन में संडीला विधायक अलका अर्कवंशी , पूर्व ब्लाक प्रमुख कुं वीरेंद्र सिंह , ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अमित गुप्ता, भाजपा नेता अतुल तिवारी, हरी ओम त्रिपाठी, अंगूरी शंकर सिन्हा, गुड्डू सिंह, विष्णु दयाल शुक्ला , आदि कई भाजपा नेता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-स्कूली वैन में लगवाना होगा CCTV कैमरा, तीन महीने का मिला समय, सरकार के इस कदम की अभिभावकों ने की सराहना