मणिपुर में उग्रवादियों का हमला, पांच जवान गंभीर रूप से घायल
On
इंफाल। मणिपुर के टेंग्नौपाल जिले के मोरेह में मंगलवार को संदिग्ध कुकी उग्रवादियों के हमले में पुलिस के चार जवान और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए हवाई मार्ग से इम्फाल ले जाया गया।
एक जनवरी से कुकी आतंकवादी आरपीजी, मोर्टार और स्नाइपर्स का उपयोग करके सुरक्षा कर्मियों पर हमला कर रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में मणिपुर पुलिस के एक उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) की कुकी उग्रवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
ये भी पढ़ें - लैंगिक पहचान उजागर होने के बाद सेवा से हटाई गई ट्रांसजेंडर शिक्षिका पहुंची सुप्रीम कोर्ट