नैनीताल: फिजिशियन के घर में चोरों ने लगाई सेंध
On

नैनीताल, अमृत विचार। शहर में थर्टी फर्स्ट व नववर्ष के जश्न के बीच चोरों ने बीडी पांडे अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन के घर में सेंध लगा दी। चोरों ने उनके आवास का ताला तोड़ दिया, हालांकि वे चोरी करने में सफल नहीं हुए। घर पहुंच ताला टूटा देख चिकित्सक भी हैरत में पड़ गए। उन्होंने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि डॉ. एमएस दुग्ताल बीडी पांडे अस्पताल में फिजिशियन के पद पर तैनात हैं। रविवार को वह किसी कार्य के चलते हल्द्वानी गए हुए थे। सुबह जब वह घर पहुंचे तो दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ देखा। भीतर जाने पर कुछ सामान भी बिखरा हुआ था। हालांकि चोरों के हाथ कीमती सामान नहीं लगा। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि फिलहाल मामले में जांच की जा रही है। क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों से पड़ताल की जा रही है।