अयोध्या: ठंड में बीपी के मरीज तली-भुनी चीजों से करें परहेज, हो सकती हैं जानलेवा, जान के भी पड़ सकते हैं लाले!

सीने में जलन और सुई सी चुभन की शिकायत लेकर मरीज पहुंचा जिला अस्पताल तो निकला ह्रदय रोग

अयोध्या: ठंड में बीपी के मरीज तली-भुनी चीजों से करें परहेज, हो सकती हैं जानलेवा, जान के भी पड़ सकते हैं लाले!

अयोध्या। सोहावल के 28 वर्षीय आशीष दूबे सीने में जलन और सुई सी चुभन की शिकायत लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान चिकित्सक ने ईसीजी कराया तो उन्हें ह्रदय रोग निकला। ब्लड प्रेशर की समस्या से ग्रसित आशीष ने बताया कि उन्हें चलने के दौरान सांस लेने में तकलीफ भी होती थी। जिला अस्पताल में रोजाना इस तरह के मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं, जिनमें जांच के बाद हृदय रोग संबंधित समस्याएं सामने आ रही हैं।  

जिला अस्पताल के फिजिशियन व कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अरुण प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि इधर एक हफ्ते से ठंड में इजाफा हुआ है। सर्दी, खांसी व जुकाम-बुखार के रोजाना 200 मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं। इनमें 20 से 22 मरीज सीने में दर्द की समस्या लेकर भी आ रहे हैं। अगर सीने में भारीपन और पसीना आ रहा है तो आपको इस संकेत को अनदेखा नहीं करना चाहिए।

क्योंकि यह छोटी सी दिखने वाली समस्या गंभीर रूप ले सकती है। दिल की धड़कन में आपको भी किसी भी तरह की गड़बड़ी महसूस हो रही है तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क कीजिए। उन्होंने बताया कि ब्लड प्रेशर के मरीजों को अधिक ध्यान देने की जरूरत है। बहुत सारे बीपी के मरीजों को देखा जाता है कि वह दवा खाते रहते हैं, लेकिन जांच नहीं कराते हैं। यह गलत है कि समय-समय जांच व चिकित्सकों से संपर्क बनाए रखना चाहिए। जाड़ों में पूड़ी-पराठों से परहेज भी करना चाहिये।

सांस रोगी दवा व इन्हेलर का करें प्रयोग: डॉ. वीरेंद्र वर्मा 

जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि सर्दियों के मौसम में दमा, एलर्जी, सीओपीडी, उच्च रक्तचाप पीड़ित लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। बचाव के लिए पर्याप्त ऊनी कपड़े पहनना चाहिए। सांस रोग से पीड़ित व्यक्ति समय-समय पर दवा व इन्हेलर का सेवन करें। सर्दियों के मौसम में खून गाढ़ा होने के कारण हार्ट अटैक व स्ट्रोक का खतरा और बढ़ जाता है। ऐसी किसी भी परेशानी से बचने के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।

यह भी पढ़ें; बीता साल-2023: वादे पर खरे उतरे सीएम योगी!, माफियाओं को मिट्टी में मिलाया, 2.5 अरब की संपत्ति की जब्त!