New Year 2024: अगर पीकर हुए टल्ली… तो जाना पड़ेगा सलाखों के पीछे, हुड़दंगियों से निपटने के लिए पुलिस टीम अलर्ट
उन्नाव में नए साल पर शराब पीकर मचाया उत्पात तो पहुचेंगे हवालात।

उन्नाव में नए साल पर शराब पीकर मचाया उत्पात तो पहुचेंगे हवालात। जश्न में टूटे नियम तो भुगतेंगे होटल-ढाबा संचालक। पुलिस व आबकारी विभाग के आलाधिकारियों ने निर्देश जारी किये।
उन्नाव, अमृत विचार। न्यू ईयर की पूर्व संध्या से शुरू होकर इसके समापन तक होने वाले जश्न पर पुलिस का सख्त पहरा रहेगा। इस दौरान शराब पीकर उत्पात मचाने वालों को हवालात की हवा खानी पड़ेगी। हाइवे किनारे के ढाबा, होटलों व नवाबगंज के पक्षी विहार और शहर व कस्बों के होटल पुलिस के विशेष निशाने पर होंगे। साथ ही जहां भी पियक्कड़ या उत्पाती मिलेंगे उस होटल व ढाबा के संचालक पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी।
बता दें अक्सर नए साल का स्वागत युवा एक-दूसरे को पार्टी देकर करते हैं। इसमें शराब पीने का चलन आम है। पियक्कड़ों द्वारा होटलों व ढाबों पर जश्न के नाम पर हुड़दंग भी होता है। इससे शांति और कानून व्यवस्था बिगड़ने का खतरा रहता है। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा व जिला आबकारी अधिकारी ने पियक्कड़ों और हुड़दंगियों पर नकेल कसने को जिले के सभी होटल-ढाबों की लगातार चेकिंग करने के साथ प्रमुख स्थानों को विशेष निशाने पर लिया है।
इसे लेकर जिले के सभी थाना-कोतवाली प्रभारियों और आबकारी निरीक्षकों को अभी से विशेष सतर्क रहने के निर्देश दिये गये हैं। पुलिस अधिकारियों ने शराब व बियर दुकानों के अलावा माडल शाप संचालकों को अल्टीमेटम दिया है कि वह निश्चित समय के बाद दुकानें न खोलें और दुकान पर किसी को भी शराब न पीने दें।
एसपी ने बताया कि होटल व ढाबा की चेकिंग को क्षेत्रीय पुलिस के साथ पीआरवी को भी गश्त पर लगाया गया है। सभी को ब्रीथ एनलाइजर के साथ चेकिंग करने के निर्देश दिये गये हैं। इस दौरान अगर किसी ढाबा या होटल में कोई शराब पीते मिला तो संचालक पर भी कार्रवाई होगी।
इसके अलावा शहर के रेस्टोरेंट और बेकरी दुकानों पर भी पुलिस नजर रखेगी। वहीं रेलवे और बस स्टेशन पर भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। आबकारी विभाग के सभी निरीक्षक व सिपाही रात में भी चेकिंग करेंगे। कहीं भी आदेशों का उल्लंघन नहीं हाेने दिया जायेगा।
इंटरनेट मीडिया पर भी रहेगी पुलिस की नजर
जश्न की आड़ में इंटरनेट मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वालों पर भी पुलिस निगाह रखेगी। वाट्सएप व फेसबुक पर निगरानी को पुलिस ने अभी से इंतजाम किये हैं। अधिकारियों ने ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिये हैं।
ये भी पढ़ें- Exclusive: राम नगरी अयोध्या से PM Modi ने लौटाया गंगा का गौरव… स्वच्छता को लेकर किया ये काम