मुरादाबाद : अस्पताल में मां की मौत, बेटी बर्दाश्त नहीं कर पाई सदमा...जहर खाकर दी जान

गांव में ही मां-बेटी का एक साथ किया गया अंतिम संस्कार

मुरादाबाद : अस्पताल में मां की मौत, बेटी बर्दाश्त नहीं कर पाई सदमा...जहर खाकर दी जान

मुरादाबाद/कुंदरकी, अमृत विचार। थाना क्षेत्र में इलाज के दौरान अस्पताल में महिला की मौत हो गई। उसकी मौत की सूचना से तनाव में आई महिला की पुत्री की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

थाना क्षेत्र के ग्राम सीलपुर निवासी 55 वर्षीया वीरवती बीमारी के चलते कई दिन से नगर स्थित एक अस्पताल में भर्ती थी। बीती रात करीब एक बजे इलाज के दौरान वीरवती ने दम तोड़ दिया। मां की मौत की सूचना मिलते ही उसकी 17 वर्षीया पुत्री गुड्डी तनाव में आ गई। उसने संदिग्ध परिस्थितियों मे किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई।

परिजन उसे आनन-फानन में नगर के निजी चिकित्सक के यहां पर ले गए। चिकित्सक ने हालत गंभीर बताते हुए कहीं और ले जाने की सलाह दी। इस पर परिजन गुड्डी को बिलारी ले जाने लगे। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही मां-बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया।

 बताया गया है कि गुड्डी गांव के ही निजी स्कूल में पढ़ती थी। परिवार में एक भाई और दो बहनों की शादी हो चुकी है। गुड्डी और उसका दूसरा भाई अविवाहित थे। गड्डी अपनी मां वीरवती से बहुत प्रेम करती थी। मां की अचानक मौत से उसे गहरा सदमा लगा। इससे उसका दिमागी संतुलन बिगड़ गया और उसने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। अस्पताल ले जाते समय गुड्डी की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा : घने कोहरे से मटर व सरसों की फसल को नुकसान