रुद्रपुर: मानसिक अवसाद से परेशान युवक ने फंदा लगाकर दी जान

रुद्रपुर, अमृत विचार। रेशम बाड़ी बस्ती में मानसिक अवसाद से गुजर रहे युवक ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि सड़क हादसे के बाद से युवक अस्वस्थ चल रहा था। पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार रेशम बाड़ी बस्ती निवासी 19 वर्षीय अभिषेक चंद्र अपने परिवार के साथ रहता था। गुरुवार देर शाम युवक ने परिवार के साथ खाना खाया और अपने कमरे में सोने चला गया। शुक्रवार सुबह जब काफी देर तक युवक के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिवार ने खिड़की से देखा।
युवक पंखे की कुंडी में फंदा लगाकर लटका हुआ था। जिसे देखकर परिवार में कोहराम मच गया और युवक को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक का नवंबर माह को सड़क हादसा हुआ था और तभी से युवक शारीरिक रूप से अस्वस्थ रहने लगा।
सूचना मिलने पर कोतवाली के दरोगा जय प्रकाश मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दरोगा जय प्रकाश ने बताया कि युवक के गले पर फंदे के निशान हैं और पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।