अयोध्या: डूडा कॉलोनी में जुआ खेल रहे चार गिरफ्तार

अयोध्या: डूडा कॉलोनी में जुआ खेल रहे चार गिरफ्तार

अयोध्या, अमृत विचार। कैंट थाना पुलिस ने खेत के रेतीया स्थित डूडा कॉलोनी में जुआ खेल रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करवा चालान किया है। रविवार को क्षेत्राधिकारी नगर एएसपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान …

अयोध्या, अमृत विचार। कैंट थाना पुलिस ने खेत के रेतीया स्थित डूडा कॉलोनी में जुआ खेल रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करवा चालान किया है।

रविवार को क्षेत्राधिकारी नगर एएसपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में कैण्ट थाना पुलिस ने क्षेत्र स्थित रेतिया के नगरीय विकास अभिकरण कालोनी से जुआ खेल रहे चार को पकड़ा है।

पकड़े गए अनिल निषाद निषाद, सुनील निषाद,प्रीतम निषाद व प्रद्युम्न निषाद निवासीगण रेतिया के कब्जे से ताश के 52 पत्ते और 1650 रुपये बरामद किया है।सभी के खिलाफ पुलिस ने 13 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवा चालान किया है।