Unnao News: इंटरनेट मीडिया पर देखा चोरी करने का तरीका, कार में सामान लादकर एटीएम तोड़ने पहुंचे... ऐसे फंसे पुलिस के चंगुल में

उन्नाव की दही पुलिस ने एटीएम मशीन से रुपये चुराते दो को दबोचा।

Unnao News: इंटरनेट मीडिया पर देखा चोरी करने का तरीका, कार में सामान लादकर एटीएम तोड़ने पहुंचे... ऐसे फंसे पुलिस के चंगुल में

उन्नाव की दही पुलिस ने एटीएम मशीन से रुपये चुराते दो को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से गैस कटर, एटीएम काटने का औजार, गैस व आक्सीजन सिलिंडर, कार व 2.800 किलो चरस बरामद हुई।

उन्नाव, अमृत विचार। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना व एएसपी अखिलेश सिंह के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरुद्ध जिले में चलाये जा रहे अभियान के तहत दही थाना पुलिस ने एटीएम काटकर उससे रुपये चोरी करने का प्रयास कर रहे दो युवकों को मौके से दबोच लिया।

उनके पास से पुलिस ने गैस कटर, एटीएम काटने का औजार, गैस व आक्सीजन सिलिंडर, कार व 2.800 किलो चरस बरामद की है। दोनों के विरुद्ध एमवी व एनडीपीएस एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। 

एसओ दही अनुराग सिंह के अनुसार, सूचना मिलने पर वे दरोगा अरविंद सिंह व ज्ञान सिंह के साथ थानाक्षेत्र के मोहल्ला आवास विकास कालोनी पहुंचे। जहां एसबीआई एटीएम को गैस कटर से काटते हुए अमित पुत्र स्व. श्याम बिहारी तिवारी निवासी चंपापुरवा गंगाघाट व मनीष पुत्र दुर्गेंद्र त्रिवेदी निवासी गांव खेमान खेड़ा मजरा चौहत्तर थाना सरेनी जिला रायबरेली (हाल निवासी श्रीनगर गंगाघाट) को दबोच लिया।

पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे पैसों की कमी से परेशान थे। इसके बाद इंटरनेट मीडिया पर एटीएम से पैसे चोरी करने के तरीकों का वीडियो देखा। इसके बाद दोनों ने चोरी करने का प्लान बनाया और कार में सामान लादकर यहां एटीएम तोड़कर पैसा चोरी करने आये थे। बताया कि पैसों के लिये वे चरस का भी व्यापार करते हैं। 

ये भी पढ़ें- Indian Railway: कोहरे के कारण ट्रेनें लेट, यात्री सेंट्रल में ठिठुर रहे, अभी इतने दिन तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार