भीमताल और भवाली की पेयजल समस्या से निजात मिलेगी

भीमताल और भवाली की पेयजल समस्या से निजात मिलेगी

राकेश सनवाल, भीमताल, अमृत विचार। भीमताल नगर और भवाली में पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रयास तेज कर दिए गए हैं। भीमताल में पेयजल योजना का पुनर्गठन 2024 से प्रारंभ होने की संभावना है। दोनों शहरों में पेयजल समस्या को देखते हुए भारत सरकार ने न केवल जल निगम को प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा है, बल्कि इस योजना के प्रथम चरण जिसमें सर्वे आदि होना है उसके लिए लगभग 40 लाख रुपये अवमुक्त भी कर दिए हैं।

जल निगम ने भी सर्वे कर शासन को भेज दिया है। जापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी (जायका ) की टीम और विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के सदस्यों पूर्व में ही जल निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर जल निगम द्वारा बनाए गए प्रस्तावित योजना का धरातली निरीक्षण भी कर चुके हैं।

विभागीय अधिकारियों की माने तो उत्तराखंड के 38 नगरों का चयन पेयजल योजना के लिए किया गया है जिसमें भीमताल और भवाली भी चयनित है इसको धरातल में उतारने के लिए जल निगम के द्वारा भीमताल की पुरानी हो चुकी पेयजल योजना के लिए एक अरब तीस  करोड़ और भवाली नगर के लिए 84 करोड़ का प्रस्ताव बनाया है।

विभागीय अधिकारियों की माने तो योजना में जहां पुरानी पेयजल लाइन को हटाकर नई पेयजल लाइन काे डाला जाएगा वहीं नई पेयजल टैंको का निर्माण के साथ साथ डिस्टीब्यूशन लाइन को भी बदला जाएगा। वहीं मीटर भी लगने हैं। मालूम हो कि भीमताल पेयजल लाइन को लगभग चार दशक पूर्व डाला गया था और तब से इसको नहीं बदला गया है। वहीं इसके पुराने जो जाने के कारण इसमें आए दिन पानी की समस्या बनी रहती है। वहीं गर्मियों में पानी की कमी होने के कारण आंदोलन भी होता रहता है।

विभाग के द्वारा प्रस्ताव बनाकर देहरादून हेड आफिस भेजा गया था जिसको वहां से भारत सरकार भेज दिया गया है। इतना ही नहीं कुछ माह पूर्व जायका के विषय विशेषज्ञों के द्वारा निरीक्षण भी किया जा चुका है। भवाली में नए पांच और भीमताल में लगभग छ बोरिंग का भी प्रस्ताव है। पानी की समस्या का निदान होगा
संजय, सहायक अभियंता जल निगम भीमताल 

भाजपा के द्वारा पूर्व में पानी की समस्या को लेकर कई बार प्रस्ता व और ज्ञापन दिया गया था। शीघ्र ही प्रस्ताव स्वीकृत होगा और जनता को पानी की समस्या से निजात मिलेगा
- दिनेश सांगुड़ी पूर्व जिला मंत्री भाजपा

भीमताल और आस पास के क्षेत्रों में पानी की समस्या का निदान होगा। चूंकि भारत सरकार प्रथम चरण के रूप में सर्वे आदि के लिए पूर्व में धन स्वीकृत कर चुकी है। इसलिए योजना के स्वीकृत होने पर कोई शक नहीं है। प्रधानमंत्री और भारत सरकार का आभार
- कमला आर्या मंडल अध्यक्ष भीमताल

पानी की समस्या को देखते हुए कई बार पत्राचार किया गया था। अब चूंकि योजना स्वीकृत होने को है तो जनता को पानी की समस्या से निजात मिलेगा
- मनोज भट्ट पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा

ताजा समाचार