रामपुर : ससुरालियों ने विवाहिता को बनाया बंधक, पति समेत पांच पर रिपोर्ट दर्ज

रामपुर,अमृत विचार। दहेज में पांच लाख की मांग पूरी नही होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को बंधक बनाकर पीट दिया और तलाक दिलवाने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति पुलिसकर्मी सहित पांच लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है।
उत्तराखंड के काशीपुर के गांव कनकपुर निवासी नूतन का कहना है कि उसकी शादी 15 दिसंबर 2023 को टांडा थाना क्षंत्र के गांव जटपुरा निवासी अरविद सिंह से हिन्दू रीति-रिवाज के चलते उत्तराखंड के बाजपुर में स्थित एक पैलेस में शादी का कार्यक्रम हुआ था। मायके वालों ने ससुरालियों को शादी के समय काफी दान दहेज दिया था। लेकिन, उसके बाद भी ससुराल वाले खुश नहीं थे। कुछ दिनों के बाद ही ससुराल वालों ने उससे दहेज में एक कार और पांच लाख रुपये की मांग शुरु कर दी। मांग पूरी नहीं होने पर उसके साथ आए दिन मारपीट और धमकी देना शुरू कर दिया। जब महिला ने अपने पति अरविंद जोकि यूपी पुलिस में अयोध्या के आंबडेकर नगर में तैनात है को बताया तो उसने भी दहेज की मांग की। 26 दिसंबर 2023 को जब महिला की माता और बुआ आईं तो उन्होंने देखा कि नूतन ससुरालियों ने कमरे में बंद कर रखा है। इस दौरान ससुरालियों ने उसकी बुआ और माता से भी अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। उसके बाद उन दोनों को पीटना शुरू कर दिया।
शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए। उसके बाद किसी तरह से मामले को शांत कराया। उसके बाद दोनों को धक्के देकर वहां से निकाल दिया। बाद में विवाहिता नूतन थाने पहुंच गई। जहां उसने सारा मामला पुलिस को बताया,लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नही की।पीड़िता एसपी के सामने पेश हुई। एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी अरविंद, कुंरवती, पंकज सिंह,सरन सिंह, और बब्लू के खिलाफ आईपीसी की धारा 489ए, 323,342,504,506,दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
12 दिन पहले ही हुआ था महिला का विवाह
युवती पक्ष के लोगों से दहेज मांगने की प्रथा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। शादी के बाद जब दुल्हन अपने ससुराल पहुंचती है, तो चंद दिनों के बाद ही ससुराल वाले दहेज की डिमांड कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला टांडा थाने में दर्ज हुआ है। जिसमें ससुरालियों ने शादी होने के बाद ही विवाहिता दहेज और पांच लाख रुपये की मांग कर दी। 12 दिन के अंदर ही ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज हो गया। दहेज मांगने वाला कोई और नहीं यूपी पुलिस में तैनात पुलिसकर्मी है।
ये भी पढ़ें : रामपुर : कोहरे से बढ़ी सर्दी, सड़कों पर रेंगते रहे वाहन...बरतें ये सावधानियां