नैनीताल: नव वर्ष आगमन पर 24 घंटे होटल-रेस्टोरेंट व ढाबा खोलने के आदेश जारी

नैनीताल, अमृत विचार। इस वर्ष नैनीताल सहित अन्य हिल स्टेशनों में नव वर्ष व थर्टी फर्स्ट मनाने आने वाले पर्यटकों के लिए मौज ही मौज होने वाली है। उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी करते हुए प्रदेश के रेस्टोरेंट, होटल व ढाबों को 24 घंटे खुले रखने को कहा है।
उत्तराखंड शासन के श्रम अनुभाग के सचिव आर मीनाक्षी सुन्दरम की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि उत्तराखंड दुकान और स्थापना अधिनियम 2017 के प्रावधानों के तहत प्रदेश के रेस्टोरेंट, होटल व ढाबों को 24 घंटे खुले रखने की अनुमति प्रदान की गई है। सचिव ने यह भी कहा है कि नव वर्ष के आगमन अवसर पर देश के अन्य राज्यों से भारी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड आ रहे हैं।
पर्यटकों की सुविधा के दृष्टिगत प्रदेश के रेस्टोरेंट, होटल व ढाबा मालिक कर्मकारों को अलग-अलग पालियों में कर्मकारों से कार्य लेते हुए प्रतिष्ठान 24 घंटे खुले रखें। इधर नैनीताल होटल एसोसियेशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इससे देर रात तक आने वाले सैलानियों को सुविधा मिल सकेगी।