डीआईजी और एसपी ने गोंडा -अयोध्या सीमा क्षेत्र का लिया जायजा, ड्रोन से होगी नियमित निगरानी
गोंडा, अमृत विचार। बुधवार को पुलिस उप महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने प्रधानमन्त्री के अयोध्या में प्रस्तावित आगमन कार्यक्रम के दृष्टिगत गोण्डा-अयोध्या बार्डर पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। गोण्डा- अयोध्या सीमा पर ड्रोन कैमरों से अनवरत रूप से निगरानी रखने व सतर्क दृष्टि बनाये रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिये गये। साथ ही साथ यातायात व्यवस्था सुदृढ बनाये रखने के लिए जनपद अयोध्या से समन्वय स्थापित कर रूट डायवर्जनों का कड़ाई से पालन करने तथा अयोध्या की तरफ आने- जाने वाले वाहनों की सघनता से चेकिंग के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त गोण्डा- अयोध्या बार्डर सीमा के आस- पास होटलों, ढाबों, दुकानों आदि की नियमित रूप से संघन चेकिग कराने व नये कर्मचारियों/किरायेदारों को रखने से पूर्व उनका पुलिस सत्यापन अवश्य रूप से कराये को कहा। कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस एवं पीएसी बल की ड्यूटी चिन्हित स्थानों पर लगाने के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा -निर्देश दिये ।इस मौके पर क्षेत्राधिकारी तरबगंज सौरभ वर्मा, प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज मनोज राय, प्रभारी यातायात, पीआरओ डीआईजी चौकी प्रभारी सरयू घाट व पुलिस के अन्य अधिकारी ,कर्मचारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -सुल्तानपुर :12 दिन से DIOS और लेखाधिकारी अपने कार्यालय से हैं गायब, बाधित हो रहा जरूरी कामकाज