रामपुर: नए वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट, तैयारियां शुरू
दस हजार आरटीपीसीआर किट के लिए शासन को भेजा पत्र, सर्दी, जुकाम, बुखार, सांस के रोगियों पर विभाग की टिकी निगाहें

रामपुर, अमृत विचार। कोरोना के नए वेरिएंट जे एन-1 को लेकर जिला अस्पताल में आरटीपीसीआर किट का टोटा है। जारी की गई गाइड लाइन के अस्पताल में आने वाले खांसी, जुकाम और बुखार रोगियों की आरटीपीसीआर की जांच कराए जाने के निर्देश दिए हैं। लेकिन इसके बाद भी जांच नहीं हो रही है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने दस हजार किट के लिए शासन को पत्र लिखा है।
देश के कई राज्यों में कोरोना के नए वेरिएंट के मामले मिल रहे हैं। लगातार केस मिलने से केंद्र और राज्य सरकार द्वारा एडवाइजरी जारी कर दी गई है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है और तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं। मार्च माह से जिला अस्पताल में कोरोना की जांच बंद है। इसके कुछ दिन बाद आरटीपीसीआर लैब बंद हो गई। सीएमओ डा. एसपी सिंह ने बताया कि आरटीपीसीआर किट के लिए शासन को डिमांड भेजी है। उम्मीद है कि एक दो दिन में सरकारी अस्पतालों को किट मुहैया हो जाएगी।
संदिग्ध होने पर एंटीजन जांच कराई जा रही है। इसके अलावा बाहर से आने वाले यात्रियों की निगरानी के लिए टीमों को लगाया गया है। रेलवे स्टेशन और रोडवेज पर कोविड हेल्प डेस्क रखवाई गई है। बताया कि जिले में चार ऑक्सीजन प्लांट है। पुरूष अस्पताल में दो, महिला चिकित्सालय में एक और बिलासपुर सीएचसी में स्थापित है। इसके अलावा अस्पताल परिसर पर दस हजार लीटर का लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट लगा हुआ है। यहां के जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन की सप्लाई होगी।
718 ओपीडी में 250 से अधिक आए खांसी, जुकाम निमोनिया मरीज
जिला अस्पताल में मंगलवार को 718 मरीजों की ओपीडी हुई। जिसमें 250 से अधिक खांसी, जुकाम और निमोनिया के मरीजों को परामर्श दिया गया। बाल रोग डा. पल्लव सिंघल ने बताया कि 40 से अधिक छोटे बच्चों को ठंड होने की शिकायत मिली। जिसमें अभिभावकों को ठंड से बचने के लिए सलाह दी। चेस्ट फिजिशियन डा. डीके वर्मा के अनुसार ओपीडी में 70 से अधिक सांस रोगी आए। जिनको सांस लेने में दिक्कत मिली। बढ़ती ठंड और अधिक कोहरा होने की वजह से बुजुर्गों को एहतियात बरतने और साथ में इनहेलर चलने को बात कही।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: स्वयं सहायता समूह की दीदी करेंगी योजनाओं के लाभार्थियों का सर्वे