संतकबीरनगर: पुलिस भर्ती में सामान्य अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट न दिये जाने पर भड़के यूथ आइकॉन अवार्डी, सौंपा ज्ञापन
संतकबीरनगर। कोविड काल के बाद पहली बार उत्तर प्रदेश सरकार ने 60 हजार पुलिस कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इस प्रक्रिया में अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए तो उम्र सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है वहीं सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए उम्र सीमा 18 से 22 वर्ष ही निर्धारित की गई है। इसी मामले को लेकर जिले के यूथ आइकॉन अवार्डी और वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप सिसोदिया ने मंगलवार को दर्ज़नो अभ्यर्थियों के साथ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट के प्रभारी एसडीएम को सौंपा।
उनका कहना था कि देश की सभी राज्य सरकारों द्वारा पुलिस भर्तियों में हर वर्ग को समान रूप से उम्र सीमा में छूट दी जा रही है तो उत्तर प्रदेश सरकार आखिर सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों कर रही है। उन्होंने बताया कि उम्र सीमा में छूट नहीं मिली तो लाखों बेरोजगार निराश हो जाएंगे। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट नहीं मिली तो लाखों नौजवान सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
इस मौके पर सूरज सिंह, समीर सिंह बघेल, देवेश सिंह, संदीप सिंह, राजा सिंह, कुलदीप मिश्र, आलोक सिंह, अभिषेक सिंह, प्रभाकर सिंह, एडवोकेट सुभद्रनाथ राय समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
संतकबीरनगर: पुलिस भर्ती में सामान्य अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट न दिये जाने पर भड़के यूथ आइकॉन अवार्डी, सौंपा ज्ञापन pic.twitter.com/GUACk1uR5N
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 26, 2023
यह भी पढ़ें: ईयर एंडर: 2023 में नई अयोध्या ने लिया आकार, बना इंटरनेशनल एयरपोर्ट, सड़कों का हुआ कायाकल्प, आई सुख समृद्धि