रुद्रपुर: जिला कोषागार कर्मचारी पर जानलेवा हमला कर किया घायल

रुद्रपुर: जिला कोषागार कर्मचारी पर जानलेवा हमला कर किया घायल

रुद्रपुर, अमृत विचार। मजबूरी बताकर जिला कोषागार कर्मचारी से हजारों रुपये ठगने का मामला सामने आया है। जब कर्मचारी ने तकादा किया,तो महिला के पति ने पहले कार्यालय में घुसकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अभद्रता की और कुछ दिनों बाद लोहे की राड से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। कर्मचारी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

जानकारी के अनुसार आदर्श कॉलोनी वार्ड-36 निवासी अमित कुमार ने बताया कि वह जिला कोषागार कार्यालय में सोसायटी पंजीकरण का कार्य देखता है। बताया कि डेढ़ साल पहले इंदिरा कॉलोनी की रहने वाली एक महिला कार्यालय में आई और सोसायटी पंजीकरण खोलने की जानकारी लेते हुए मोबाइल नंबर ले गई और लगातार फोन कर पंजीकरण की जानकारी लेती रही।

आरोप था कि मार्च 2023 में महिला ने आर्थिक तंगी की बात बताकर उससे 60 हजार रुपये ले लिए और जल्द वापस करने का आश्वासन दिया। काफी दिनों तक पैसा वापस नहीं दिया,तो तगादा करने पर महिला का पति 28 अप्रैल को ग्यारह बजे कार्यालय आता है और अभद्रता करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने लगा। इसके बाद 25 दिसंबर को वह कॉलोनी स्थित दुकान पर जा रहा था कि अचानक आरोपी महिला का पति लोहे की राड लेकर आया और हमला शुरू कर दिया।

जिस से कोषागार कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। कर्मचारी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ताजा समाचार

IND vs AUS 4th Test : रोहित शर्मा को पारी का आगाज कराने की जरूरत थी, शुभमन गिल को बाहर करने पर बोले अभिषेक नायर 
बरेली में फ्री इंटरनेट! लोगों ने 64000 GB फूंक डाला डेटा, क्या आपने उठाया WiFi का फायदा?
IND vs AUS : क्रिकेटर से रेफरी बने जिम्बाब्वे के एंडी पायक्रॉफ्ट, बॉक्सिंग डे' टेस्ट के साथ पूरे किए 100 मैच
Kanpur में भाकपा की 100वीं वर्षगांठ पर सभा का आयोजन: पार्टी महासचिव बोले- मुद्दों से ध्यान भटकाने को BJP फैलाती है सांप्रदायिकता
कौन सा संक्रामक रोग 2025 में बन सकता है बड़ी समस्या?
Kanpur में बाइकसवारों को डंपर ने मारी टक्कर: डंपर के पहियों के नीचे आकर एक युवक की मौत, दूसरा उछलकर फुटपाथ पर गिरा, हालत गंभीर