UP Board Exam 2024 की तैयारी जोरो पर, उत्तर पुस्तिकायें पहुंचना शुरू, इस बार परीक्षा में खास बदलाव, आसान नहीं होगी नकल

UP Board Exam 2024 की तैयारी जोरो पर, उत्तर पुस्तिकायें पहुंचना शुरू, इस बार परीक्षा में खास बदलाव, आसान नहीं होगी नकल

अमृत विचार लखनऊ: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2024 की परीक्षा की तैयारियों जोरो पर हैं। (UP Board High School and Intermediate 2024) बोर्ड परीक्षा के लिए केन्द्रों का निर्धारण भी चुका है। जल्द ही फाइनल सूची जारी हो जायेगी। वहीं दूसरी ओर परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षाार्थियों को दी जाने वाली उत्तर पुस्तिकायें भी छपकर तैयार हो चुकी हैं। इन उत्तर पुस्तिकाओं को क्षेत्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद Secondary Education Council के सभी प्रदेश कार्यालयों पर भेजा जाने लगा है। इन कॉपियों को परीक्षा शुरू होने के एक सप्ताह पहले से सभी नोडल केन्द्रों पर भेजने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। इसके बाद परीक्षा केन्द्रों तक कॉपियों को भेजी जायेंगी। 

साढ़े तीन करोड़ से अधिक कॉपियां तैयार

परीक्षा के आयोजन में अहम भूमिका निभाने वाले (Secondary Education Council Secretary Dibyakant Shukla) 
 माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने अमृत विचार से एक्सक्लूसिव बात करते हुए बताया कि परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार उत्तर पुस्तिकायें तैयार हैं। इनकों क्षेत्रीय कार्यालयों में भेजने की प्रक्रिया चल रही है। सचिव ने बताया कि साढ़े तीन करोड़ कॉपियां प्रिंट हुई हैं। आगे यदि कॉपी कम पड़ती भी है तो उसकी व्यवस्था तत्काल हो जायेगी। 

हाईस्कूल में इस तरह की मिलेंगी कॉपियां

यूपी बोर्ड में परीक्षा दौरान इस बार पिछले साल की अपेक्षा बदली हुई कॉपियां मिलेंगी। कॉपी का पहला पेज जिस पर विवरण छात्र का लिखा जायेगा उसकी स्टाइल बदलने के साथ-साथ कागज की क्वालिटी भी बदली रहेगी। ऐसे में नकल माफिया के लिए किसी भी परीक्षार्थी की कॉपी बदलवा पाना संभव नहीं होगा। कवर पेज पर अंकित विवरण का रंग परिवर्तित कर काला किया गया है। साथ ही बायीं तरफ बनी पट्टी का रंग भी काला किया गया है, जबकि पिछले वर्ष की उत्तरपुस्तिका में यह रंग लाल था।

ये भी पढ़े:- UP Board Exam 2024 : 55 लाख से अधिक विद्यार्थियों को गुमराह कर दिया फर्जी खबर ने, जानिए क्या है सच्चाई, परेशान न हो छात्र

इंटरमीडिएट में इस तरह की मिलेंगी कॉपियां 

इसी तरह इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिका के कवर पेज अंकित विवरण का रंग बदलकर लाल किया गया है और बायीं तरफ की पट्टी भी लाल है। पिछले वर्ष कवर पेज पर रंग काला था। इसके अलावा दूसरा बड़ा बदलाव बार कोड को लेकर है। पिछली बार कवर पेज लगाया गया बार कोड इस बार उत्तरपुस्तिका के मध्य में है। इससे पुरानी उत्तरपुस्तिका बाहर से लिखवाकर जमा करने का कुचक्र रचने वाले नकल माफिया के मंसूबे बोर्ड ने पहले ही विफल कर दिए हैं। बदले स्वरूप में तैयार की गई उत्तरपुस्तिकाएं क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से कई जनपदों में पहुंचा दी गई हैं। जल्द ही सभी जनपदों में पहुंचा दी जाएंगी।

jjjjj
"अमृत विचार एक्सक्लूसिव" में यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने भी बातचीत करते हुए कहा था कि इस बार 2024 में पहले से भी ज्यादा निगरानी तंत्र मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य 100 प्रतिशत नकल रोकने का है।
 
इस बार 55 लाख से अधिक परीक्षार्थी

सत्र 2023-24 की यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार भी 55,08,206 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसमें हाईस्कूल में 29,47,324 एवं इंटरमीडिएट में 26,60,882 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए सचिव परिषद ने बताया कि गवर्नमेंट प्रेस से उत्तरपुस्तिकाएं छपने के बाद बोर्ड के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली और मेरठ को उपलब्ध करा दी गई हैं।

ये भी पढ़े:-  यूपी बोर्ड: 2024 प्रैक्टिकल एग्जाम की हुई घोषणा, 15 दिनों को शेड्यूल निर्धारित, जानिए कैसे होगी परीक्षायें

ये भी पढ़े:- UP Board Exam 2024: इस बार घट गई पूरे प्रदेश में केद्रों की संख्या, जनिए कितने केन्द्रों पर होगी परीक्षा

ये भी पढ़े:- यूपी बोर्ड: 2024 प्रैक्टिकल एग्जाम की हुई घोषणा, 15 दिनों को शेड्यूल निर्धारित, जानिए कैसे होगी परीक्षायें

ये भी पढ़े:- Up Board Exam 2024: परीक्षा कार्यक्रम जारी, जानिए क्या है शेड्यूल और कब जारी होंगे एडमिट कार्ड

ये भी पढ़े-UP Board Exam 2024: लखनऊ में 136 परीक्षा केन्द्रों पर होगी परीक्षा, इतने परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

ताजा समाचार

लखनऊ: यूपी एनसीसी निदेशालय प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 की याद में चलाएगा साइकिल अभियान
मेलबर्न क्रिकेट क्लब ने सचिन तेंदुलकर को क्लब सदस्यता से किया सम्मानित, एमसीसी में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज  
Manmohan Singh Death: मोदी मंत्रिमंडल ने दो मिनट का मौन रख कर मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि, परित किया शोक प्रस्ताव
संभल हिंसा के बाद प्रशासन का एक्शन, जामा मस्जिद के सामने बनाई जाएगी पुलिस चौकी
भगदड़ मामले में अदालत के समक्ष पेश हुए अभिनेता अल्लू अर्जुन, नियमित जमानत की याचिका दायर की
Bareilly: नए साल में इन लोगों के कट जाएंगे राशन कार्ड, जानें वजह