हल्द्वानी: नौकरी छूट जाने पर पीड़िता नहीं जमा कर पाई थी किश्तें...एजेंट आ धमके घर, दी धमकी

हल्द्वानी: नौकरी छूट जाने पर पीड़िता नहीं जमा कर पाई थी किश्तें...एजेंट आ धमके घर, दी धमकी

हल्द्वानी, अमृत विचार। पर्सनल लोन की किश्तें जमा नहीं कर पाई तो फाइनेंस कंपनी के एजेंट उसकी घर में घुस गए। उससे व उसकी मां से बदसलूकी की और जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। 

भट्ट कालोनी तल्ली बमौरी बंदोबस्ती निवासी आंचल साह पुत्री स्व.अनूप कुमार गंगोला ने बताया कि वर्ष 2021 में उसने एलएनटी फाइनेंस कंपनी से पर्सनल लोन लिया था जिसकी किश्तें भी वह लगातार जमा कर रही थी, लेकिन नौकरी छूट जाने की वजह से वह किश्तें जमा नहीं कर सकी।

जिस पर फाइनेंस कंपनी के रिकवरी ऐजेंट फोन कर परेशान करने लगे। बीती 16 सितंबर की शाम तीन लोग घर में घुस गए और उसकी मां से अभद्रता करने लगे।

इसकी जानकारी पर आंचल ने अपने मित्र जुबैर को भेजा तो वह उससे भी गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने लगे। आरोप है कि साक्ष्य देने के बावजूद पुलिस ने मामले में कार्रवाई नहीं की। अब न्यायालय के आदेश पर मुखानी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।