गोंडा: डाटा फीडिंग में लापरवाही बरतने वाले 65 प्रधानाध्यापकों का बीएसए ने रोका वेतन

गोंडा, अमृत विचार। यू डायस पोर्टल पर स्टूडेंट प्रोफाइल तैयार करने में विफल रहे परिषदीय स्कूलों के 65 प्रधानाध्यापकों का वेतन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने रोक दिया है। इन सभी पर डाटा फीडिंग में लापरवाही बरतने का आरोप है। बीएसए ने सभी को नोटिस जारी कर लंबित कार्य को पूरा करने और साक्ष्य समेत कार्य पूरा किए जाने का विवरण खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से तलब किया है। रिपोर्ट मिलने पर ही वेतन निर्गत किया जायेगा।
सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का विवरण एक जगह पर इकट्ठा करने के लिये उनका डाटा यू डायस पोर्टल (एकीकृत सूचना प्रणाली) पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत स्कूल संचालकों को तीन तरह की प्रोफाइल तैयार करनी है। पहली स्कूल प्रोफाइल जिसमें स्कूल के पूरे विवरण के साथ उपलब्ध संसाधनों की जानकारी, स्कूल में कार्यरत शिक्षकों का विवरण व स्कूल में नामांकित बच्चों का पूरा डाटा इस पोर्टल पर अपलोड किया जाना है लेकिन कई स्कूल ऐसे हैं जो इस पोर्टल पर विवरण अपलोड करने में हीला हवाली कर रहे हैं।
भारत सरकार ने इन स्कूलों को यू डॉयस पोर्टल पर डाटा फीडिंग के लिये अंतिम अवसर देते हुए 31 दिसंबर तक की समय सीमा तय की है। तय समय सीमा को भीतर डिटेल न अपलोड करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। समीक्षा में जिले के 758 स्कूलों की लापरवाही सामने आयी है। इनमें 65 स्कूल बेसिक शिक्षा विभाग के हैं।
बीएसए प्रेमचंद यादव का कहना है कि कई बार इन स्कूलों को यू डॉयस पोर्टल पर स्कूल,शिक्षक व स्टूडेंट प्रोफाइल फीड करने का निर्देश दिया गया लेकिन कार्य पूरा नहीं किया गया। आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में इन सभी 65 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया है। उनसे लंबित कार्य को पूरा करने और साक्ष्य समेत कार्य पूरा किए जाने का विवरण खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से तलब किया है। रिपोर्ट मिलने पर ही वेतन निर्गत किया जायेगा।
758 स्कूलों को दी जा चुकी है मान्यता निरस्त करने की नोटिस
इसके पहले बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से 758 स्कूलों को मान्यता निरस्त करने की नोटिस दी जा चुकी है। इनमें माध्यमिक शिक्षा विभाग के 191 अल्पसंख्यक विभाग के 182 मदरसे और बेसिक शिक्षा से मान्यता प्राप्त करने वाले 345 स्कूल शामिल है। इन सभी स्कूलों ने अब तक यू डायस का एक भी चरण पूरा नहीं किया है। बीसएए की तरफ से जारी की गई नोटिस में कहा गया है कि अगर 31 दिसंबर तक कार्य पूरा नहीं किया जाता तो इन स्कूलों को बंद मानकर इनकी मान्यता निरस्त कर दी जाएगी।
इन स्कूलों की मिली लापरवाही
यू डाइस पोर्टल पर डाटा फिटिंग करने में जिन स्कूलों की लापरवाही मिली है उनमें बभनजोत ब्लाक के कंपोजिट स्कूल कस्बा खास पूर्व, कर्नलगंज के प्राथमिक विद्यालय घरकुइयां, इटियाथोक का कंपोजिट स्कूल कलेना, प्राथमिक स्कूल बेलवा शुक्ल, कन्या प्राथमिक स्कूल परासराय ,जूनियर हाई स्कूल इटियाथोक, प्राथमिक स्कूल परसिया गूदर, प्राथमिक स्कूल कंधरा, प्राइमरी स्कूल श्रीनगर, जूनियर हाईस्कूल पृथ्वीपालगंज ग्रांट द्वितीय, प्राथमिक स्कूल सलामतडीह, जूनियर हाईस्कूल सोमरही, प्राथमिक स्कूल कंचनपुर व जूनियर हाई स्कूल जुगराजपुर शामिल हैं। इसी तरह झंझरी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय राधेपुरवा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कंसापुर द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय मल्थुवा शाहजोत, प्राथमिक विद्यालय दर्जीकुआं, कंपोजिट विद्यालय कपूरपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरे शिवा बख्तावर, प्राथमिक विद्यालय पिपरा सूर्यमन, पूर्व माध्यमिक विद्यालय नौबरा द्वितीय, मनकापुर के जूनियर हाईस्कूल ज्ञानीपुर रामप्रसाद, प्राथमिक विद्यालय मनकापुर बोर्ड, कुंजलपुर, कंपोजिट विद्यालय गोपालपुर, मुजेहना के कंपोजिट विद्यालय माधवगंज कुड़वा, प्राथमिक विद्यालय अहिरनपुरवा, प्राथमिक विद्यालय देवरिया अलावल, रैगांव, ठाकुरदासपुरवा, शिवदीन खरिहा, प्राथमिक विद्यालय मुजेहना, प्राथमिक विद्यालय बनगाई बरुवार द्वितीय, भीखपुर, कंपोजिट विद्यालय मेई दुबे, प्राथमिक विद्यालय करमडीह प्राथमिक विद्यालय धुसवा बेलहरी, नवाबगंज के जूनियर हाई स्कूल टिकरी, प्राथमिक विद्यालय लोहराडांड, शोभापुर, रूपईडीह ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बालगोविंद पूरवा, जूनियर हाई स्कूल खरगूपुर, कंपोजिट स्कूल बेलवा करमडीह कला, जूनियर हाई स्कूल बिछुड़ी, तरबगंज के प्राथमिक विद्यालय जमथा, जूनियर हाईस्कूल जमथा, जूनियर हाईस्कूल नेवाजीलाल पुरवा, कंपोजिट स्कूल ढोढ़ेपुर, जूनियर हाईस्कूल पिपरी रोहुआ, कंपोजिट स्कूल बहादुरपुर माझा, प्राथमिक विद्यालय चांदीपुर, जूनियर हाईस्कूल चांदीपुर व प्राथमिक विद्यालय अमौठी, कंपोजिट स्कूल सोनबरसा, प्राथमिक विद्यालय खजूरी, जूनियर हाई स्कूल धनौलीडीहा, वजीरगंज ब्लॉक के कंपोजिट स्कूल दुर्जनपुर घाट, प्राथमिक विद्यालय मझारा, जूनियर हाई स्कूल मझारा, प्राथमिक विद्यालय खोखिया, जूनियर हाईस्कूल चरहुआं, प्राथमिक विद्यालय मजगंवा व कंपोजिट स्कूल बेलभरिया शामिल है।
यह भी पढ़ें:-गोंडा: जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुने गए योगेश त्यागी