बरेली: एयरफोर्स स्टेशन में मुख्यमंत्री का जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत
By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को एयरफोर्स स्टेशन में चेंजओवर करने के बाद मुरादाबाद गए। चेंजओवर के दौरान मुख्यमंत्री का जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने सभी से हालचाल लेने के साथ बरेली के विकास कार्यों की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री से मिलने वालों में वनमंत्री डा. अरुण कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, मेयर डाॅ. उमेश गौतम, विधायक डाॅ. डीसी वर्मा, डॉ. एमपी आर्य, डॉ. श्याम बिहारी, डॉ. राघवेंद्र शर्मा, संजीव अग्रवाल, बरेली जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना आदि शामिल थे।
ये भी पढ़ें- मुरादाबाद मंडल दौर पर सीएम योगी, किसान महासम्मेलन के मंच से जाटलैंड को साधेंगे