लखनऊ : कोविड के नये वैरिएंट को लेकर विशेषज्ञ बोले- डरने की जरुरत नहीं, सावधान रहें

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को आई कोविड जांच रिपोर्ट में कोविड का कोई नया मरीज नहीं मिला है। बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में एक महिला मरीज में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इधर लंबे समय से राजधानी में कभी- कभार ही कोविड संक्रमण के मामले आ रहे हैं, लेकिन देश के अन्य राज्यों में कोविड का नया वैरिएंट मिलने के बाद उत्तर प्रदेश में भी हाई अलर्ट है। कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग जरूरी कदम उठा रहा है।
लखनऊ : कोविड के नये वैरिएंट को लेकर विशेषज्ञ बोले- डरने की जरुरत नहीं, सावधान रहें #CoronavirusUpdates #CoronaNewVariant @kgmu_medical pic.twitter.com/pOpZcFiQ7T
— amrit vichar (@amritvicharlko) December 22, 2023
कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर बोले विशेषज्ञ
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर अजय वर्मा ने बताया है कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। सिर्फ सावधान रहने की जरूरत है। मास्क सोशल,डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन कर इस वायरस से बचा जा सकता है। इसके अलावा सर्दी जुकाम जैसे लक्षण होने पर जांच करानी चाहिए और चिकित्सक के परामर्श पर इलाज करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि देश के अन्य राज्यों में कोविड के नए वेरिएंट जेएन 1 के मरीज मिले हैं। उन्होंने बताया है कि इस नए वेरिएंट से लोगों को डरना नहीं चाहिए। कोरोना वायरस ने इससे पहले भी कई बार अपना स्वरूप बदला है यह हम लोग देख चुके हैं। ऐसे में सावधान रहकर इस वेरिएंट से भी हम लोग अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं।
वैक्सीन से मिलेगी सुरक्षा
डॉ अजय के मुताबिक हमारे प्रदेश में ज्यादातर लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी है। यह वैक्सीन कारगर है। इसलिए कोविड के नए वैरिएंट से हमें डरने की जरूरत नहीं है। हमे उम्मीद है कि वैक्सीन इस नए वेरिएंट के खिलाफ काम करेगी।
यह भी पढ़ें : UPPSC PCS 2023: पीसीएस का मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित, 451 अभ्यर्थी हुए सफल