सांसदों का निलंबन : सपा ने किया बड़ा प्रदर्शन, कहा - तानाशाह भाजपा सरकार को करें बर्खास्त

बाराबंकी, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जुल्म के खिलाफ न झुके हैं न कभी झुकेंगे। जुल्म और ज्यादती के खिलाफ समाजवादी लोगों ने हमेशा संघर्ष किया है और आगे भी करते रहेंगे।
ये बातें पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश वर्मा, सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव, पूर्व एमएलसी राजेश यादव राजू ने एक स्वर में जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद की अध्यक्षता और जिला महासचिव हिमांशु यादव के संचालन में इंडिया गठबंधन और विपक्ष के लोकसभा और राज्यसभा के 142 सांसदों को अलोकतांत्रिक तरीके से निलंबन किए जाने के विरोध में गन्ना दफ्तर में आयोजित धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहीं।
नेताओं ने एक स्वर में इस कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा ऐसी घटना पूरे विश्व में कहीं नहीं देखने को मिली। जिसमें एक साथ 142 सांसदों को सदन से बाहर कर दिया गया। हम सब समाजवादी इस घटना का पुरजोर विरोध करते हुए महामहिम राष्ट्रपति महोदय से मांग करते हैं कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए इस तानाशाही भाजपा सरकार को तुरंत बर्खास्त किया जाए। इस मौजूदा सरकार में किसानों नौजवानों छात्र- छात्राओं, महिलाओं व्यापारियों सभी की हक अधिकारों पर डाका डालते हुए सभी को ठगने का काम किया है। जनता के हक अधिकारों की सुरक्षा एवं लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए इस मौजूदा सरकार को तत्काल सत्ता से बर्खास्त किया जाना आवश्यक है तभी लोकतंत्र और संविधान की रक्षा हो पाएगी।
जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ने कहा कि हम सब समाजवादी हर जुल्म के खिलाफ सीना तानकर खड़े हैं और तब तक खड़े रहेंगे जब तक इस जालिम जुल्मी सरकार को हम उखाड़ नहीं फेंकते। इस मौके पर जैदपुर विधायक गौरव रावत, पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, वीरेंद्र प्रधान समेत सभी पदाधिकारी और भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -बाराबंकी : अजय शुक्ला हत्याकांड का खुलासा, पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार