अल्मोड़ा: खस्ताहाल सड़कें लोगों के लिए बनी जानलेवा
अल्मोड़ा, अमृत विचार। जिले की खस्ताहाल सड़कों की विभाग कोई सुध नहीं ले रहा है। सड़कों पर बने बड़े बड़े गड्ढे जहां हादसों को दावत दे रहे हैं। वहीं विभाग द्वारा बरती जा रही लापरवाही से स्थानीय लोगों में लगातार आक्रोश पनप रहा है।
जिले के द्वाराहाट क्षेत्र के रानीखेत-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 109 की बात करें को लंबे समय से इस मार्ग की हालत दयनीय बनी हुई है। यहां सड़क खोखली हो चुकी है। यहां कई जगहों पर सड़क के बीचों बीच गड्ढे बन गए है। जिस कारण सड़क अंदर ही अंदर खोखली होते जा रही है।
स्थानीय निवासी राकेश मठपाल का कहना है कि मार्ग से रोजाना सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी आएदिन इस मार्ग से सफर करते हैं। लेकिन आज तक किसी ने भी गड्ढे को भरने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की। आवाजाही करने वालों ने ही गड्ढे के किनारे पत्थर लगा दिए हैं, ताकि कोई वाहन इन गड्ढों की चपेट में न आए।
मठपाल का कहना है कि जल्द गड्डा नहीं भरा गया तो वह अंदर से सड़क को खोखला कर देगा । इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। मठपाल ने बताया कि लोगों की बार बार की शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई ना होने से अब उनका आक्रोश बढ़ता जा रहा है। यदि सड़क के सुधारीकरण के लिए शीघ्र कोई कार्रवाई नहीं की गई तो स्थानीय लोग कभी भी सड़कों पर उतरकर आंदोलन शुरू कर सकते हैं।