बरेली: ऑपरेशन त्रिनेत्र- गांवों में कैमरे लगाने के लिए बजट मिला, अब फर्म की तलाश

बरेली, अमृत विचार : ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए बजट मिल गया है, लेकिन अभी फर्म का चयन नहीं हो सका है। इसके लिए पंचायती राज विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश अक्टूबर में आया था।
नवंबर में शासन ने 15 वें वित्त आयोग की पहली किस्त के रूप में करीब 30 करोड़ की रकम दो बार में ग्राम पंचायतों के खाते में भेज दी है। इसी से सभी 1188 ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरों के साथ पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाए जाने हैं। 25 दिसंबर तक इसके लिए फर्मों से आवेदन मांगे गए हैं। उनका कहना है कि फर्म का चयन होते ही इस दिशा में काम शुरू हो जाएगा।
ये भी पढ़ें - बरेली: व्यापार मंडल का अधिवेशन 23 से, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद होंगे शामिल