बरेली: सांसद की फेसबुक आईडी हैक कर ट्रांसफर और पोस्टिंग के लिए मांगे रुपये
मीडिया प्रभारी ने एसएसपी से की शिकायत, साइबर सेल को सौंपा मामला

बरेली, अमृत विचार : आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप की फेसबुक आइडी हैक कर साइबर ठगों ने ट्रांसफर और पोस्टिंग के नाम पर रुपये की मांग की। ठगों ने सांसद के परिचितों को भी मेसेज भेजकर रुपयों की मांग की है। सांसद के मीडिया प्रभारी ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कराने की मांग की है। मामला साइबर सेल को सौंप दिया गया है।
आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप के मीडिया प्रभारी राहुल कश्यप ने बताया कि सांसद की आईडी हैक करने के बाद अज्ञात व्यक्ति ने उनके परिचितों को संदेश भेजकर रुपये मांगे हैं। यही नहीं आरोपी ने कई लोगों का ट्रांसफर और पोस्टिंग कराने का भी झांसा दिया है। इसकी जानकारी जब सांसद को लगी तो वे हैरान हो गए।
उन्होंने अपने परिचितों को फोन करके रुपये न भेजने की बात कही और बताया कि उनकी आईडी हैक कर ली गई है। कोई व्यक्ति उन्हें बदनाम करने का प्रयास कर रहा है। सांसद के निर्देश पर उन्होंने इसकी जानकारी एसएसपी को दी। एसएसपी ने मामला साइबर सेल को सौंप दिया है।
फोन से जानकारी मिली है। मामला साइबर थाने को सौंपा गया है।- घुले सुशील चंद्रभान - एसएसपी
ये भी पढ़ें - बरेली: पीडब्ल्यूडी: पुराने टेंडर निरस्त, नए सिरे से होंगे