बरेली: गद्दे के पैसे मांगने पर पुलिसकर्मी ने युवक को पीटा, एसएसपी कार्यालय में शिकायत, जांच के आदेश

बरेली,अमृत विचार : सुभाषनगर क्षेत्र में गन्ना मिल के पास डायल 112 में तैनात पुलिसकर्मी ने एक दुकानदार से मुफ्त में गद्दा मांगा। जब दुकानदार ने मना किया तो पुलिसकर्मी ने उसकी पिटाई कर दी। दुकानदार ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत की। जन सुनवाई कर रहे अधिकारी ने जांच का आदेश दिया है।
सीबीगंज क्षेत्र के महेशपुर निवासी सद्दाम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी गन्ना मिल के पास रजाई और गद्दे की दुकान है। आरोप है कि डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मी ने उनसे गद्दा बनवाया था। जिसकी 980 रुपये थी। मंगलवार शाम को पुलिसकर्मी अपने साथी के साथ आया और गद्दा मांगा।
गद्दा देने पर वह बिना पैसे दिए ही जाने लगा तो उन्होंने टोका। आरोप है कि पुलिसकर्मी ने गद्दा फेंक दिया और उनकी जमकर पिटाई की। उस समय दो तीन ग्राहक आए थे वह भी डर के चले गए। उन्होंने डायल 112 को कॉल किया तो आरोपी पुलिसकर्मी मौके से धमकी देकर चले गए। पीड़ित ने बताया कि पुलिसकर्मी पिछले पांच दिनों से परेशान कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें - बरेली: बाराबंकी में ब्लॉक की वजह से शाहजहांपुर में रुकेंगी ट्रेनें