बरेली: बाराबंकी में ब्लॉक की वजह से शाहजहांपुर में रुकेंगी ट्रेनें
बरेली, अमृत विचार : रेल प्रशासन ने लखनऊ मंडल के बाराबंकी स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्यों के चलते 15 जनवरी तक 35 दिन का ब्लॉक लिया है। ट्रैफिक ब्लॉक के कारण ट्रेन संख्या 15652 जम्मूतवी-गुवहाटी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 22199 ग्वालियर-बलरामपुर एक्सप्रेस लखनऊ रेलवे स्टेशन नहीं जाएंगी। इन ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग सीतापुर सिटी-बुड़वल से संचालन किया जा रहा है।
यात्रियों की सुविधा के लिए मुरादाबाद मंडल के शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रैफिक ब्लॉक की अवधि में दो मिनट का ठहराव दिया गया है, ताकि यात्री यहां से दूसरी ट्रेनों के जरिये लखनऊ तक का सफर तय कर सकें। बाराबंकी में ब्लॉक के कारण आठ ट्रेनों को निरस्त और 24 ट्रेनों डायवर्ट किया गया है।
ये भी पढ़ें - बरेली: आठ साल से अटकी सहायक अध्यापकों की पदोन्नति, पचास फीसदी स्कूलों में रिक्त हैं हेड मास्टर के पद
