आईपीएल में स्टार्क की रिकॉर्ड कमाई उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा: Alyssa Healy

आईपीएल में स्टार्क की रिकॉर्ड कमाई उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा: Alyssa Healy

मुंबई। ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की कप्तान एलिसा हीली ने बुधवार को कहा कि उनके पति और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क इंडियन प्रीमियर लीग में रिकॉर्ड अनुबंध के हकदार थे क्योंकि उन्होंने कई वर्षों तक कड़ी मेहनत की है। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने दुबई में मंगलवार को हुई नीलामी में स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा जिससे वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। अप्रैल 2016 में स्टार्क से विवाह करने वाली एलिसा ने गुरुवार से यहां भारत के खिलाफ शुरू हो रहे एकमात्र टेस्ट से पूर्व मीडिया से कहा, ‘‘देखिए, जो है वो है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मिच के लिए यह शानदार लम्हा है। यह उसकी कड़ी मेहनत का नतीजा है और संभवत: उसके चुने हुए विकल्पों का भी जिसमें उसने पिछले आठ में अपने देश को प्राथमिकता दी।’’ स्टार्क द्वारा इतिहास रचने के तुरंत बाद हीली का बीयर पीते और चेहरे के भावों के साथ आश्चर्य व्यक्त करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया जिसे ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की कप्तान ने बकवास बताया। 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं असल में जिम में थी। बीयर के बारे में नहीं सोच रही थी, कड़ी मेहनत कर रही थी और यह सब होते हुए देख रही थी। यह उनके और पैट (कमिंस) के लिए एक अद्भुत दिन था।’’ स्टार्क पर बोली की शुरुआत मुंबई इंडियन्स और दिल्ली कैपिटल्स ने की लेकिन जब उन पर लगी बोली 10 करोड़ के करीब पहुंची तो ये दोनों टीम दौड़ से हट गईं। 

एलिसा और स्टार्क नौ बरस की उम्र में मिले थे और दोनों ने विकेटकीपर के रूप में शुरुआत की। स्टार्क बाद में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ बने जबकि एलिसा सभी प्रारूपों में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। एलिसा को हाल में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम का टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया और यहां भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट कप्तान के रूप में उनका पहला टेस्ट होगा।

ये भी पढ़ें:- फिल्म निर्माताओं ने ईरानी अधिकारियों से दो फिल्म निर्देशकों के खिलाफ आरोप वापस लेने का किया आह्वान, जानिए मामला

ताजा समाचार

Kanpur में सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव को लेकर एसएसटी टीम हुई सक्रिय, कई जगहों पर चला वाहन चेकिंग अभियान
सलमान खान फायरिंग मामला: अनमोल बिश्नोई के अमेरिका में होने की सूचना मिलने पर मुंबई पुलिस ने प्रत्यर्पण का भेजा प्रस्ताव 
मुरादाबाद : कान्हा गोशाला को मिला राज्य का पहला ISO प्रमाण पत्र, महापौर-अपर नगर आयुक्त ने गोवंश की पूजा कर खिलाया गुड़-चना
कानपुर में तीन युवकों ने फांसी लगाकर दी जान: पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
दल बदलने वालों को नहीं शिक्षित उम्मीदवारों को चुनेंगे मतदाता: शिवसेना(यूबीटी) के उम्मीदवार सरदेसाई
'मंदिर के बोर्ड में सिर्फ हिंदू, लेकिन वक्फ में...', TTD के नये अध्यक्ष के बयान पर ओवैसी ने किया पलटवार