शाहजहांपुर: शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, बलिदान दिवस पर याद किए गए काकोरी एक्शन के अमर शहीद
प्रतिमाओं पर हुआ माल्यार्पण, मजार पर की गई गुलपोशी और चादरपोशी, हवन पूजन भी हुआ, स्कूलों में बच्चों ने चित्रों पर चढ़ाए फूल

शाहजहांपुर,अमृत विचार: काकोरी एक्शन के महानायकों पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, ठाकुर रोशन सिंह और राजेंद्र लाहिड़ी का बलिदान दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। सुबह महापौर अर्चना वर्मा, डीएम उमेश प्रताप सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा, नगर आयुक्त संतोष शर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों समेत तमाम विशिष्टजनों और संगठनों से जुड़े समाजसेवियों ने अमर शहीदों, क्रांतिकारियों और महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
इसी क्रम में एमनजई जलालनगर स्थित अमर शहीद अशफाक उल्ला खां की मजार पर गुलपोशी और चादरपोशी भी की गई। मंगलवार को काकोरी एक्शन में फांसी का फंदा चूमने वाले क्रांतिकारियों की स्मृति में बलिदान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डीएम और एसपी ने महानगर में खिरनीबाग, नगर निगम कार्यालय, शहीद उद्यान, शहीद संग्रहालय आदि स्थानों पर स्थापित अमर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
खिरनीबाग स्थित बिस्मिल पार्क में चल रहे श्रद्धांजलि समारोह में डीएम, एसपी के अलावा नगर आयुक्त ने भी हवन में आहुतियां देकर बिस्मिल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और अन्य अमर शहीदों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान डीएम ने अमर शहीदों से प्रेरणा लेकर देशभक्ति से ओतप्रोत जीवन जीने का आह्वान आमजन से किया।
इसी क्रम में अन्य स्थानों पर मूर्तियों पर माल्यार्पण करने के बाद दोनों अधिकारी एमनजई जलालनगर स्थित शहीदे वतन अशफाक उल्ला खां की मजार पर पहुंचे और उनकी मजार पर चादरपोशी कर पुष्पांजलि अर्पित की। शहीद संग्रहालय में भी शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: सर्द रातों में रैन बसेरे खाली, सार्वजनिक स्थलों-फुटपाथों पर बसेरा