हरदोई: बालू खनन में लगी जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली हुई सीज

हरपालपुर/हरदोई। कटियारी क्षेत्र में खनन अधिकारी की कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। अरवल व हरपालपुर थाना क्षेत्रों में जेसीबी ट्रैक्टर ट्राली समेत बालू खनन कर रहे वाहनों को सीज कर दिया गया है। खनन माफिया भाजपा से जुड़े होने के कारण काफी चर्चा हो रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खनन अधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार दुबे ने सोमवार की रात पुलिस बल के साथ हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के अलीगंज ननखेरिया गांव में बालू से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली को पड़कर सीज कर दिया है।
दूसरा मामला अरवल थाना क्षेत्र के बेड़ीजोर रामगंगा नदी में बालू खनन करने में लगी एक जेसीबी व एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर सीज कर दिया गया है। खनन में लगे एक भाजपा समर्थक बताए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस व खनन अधिकारी की कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
बताते चलें अरवल व हरपालपुर थाना क्षेत्र में लंबे अरसे से बड़े पैमाने पर बालू व मिट्टी खनन का कारोबार चल रहा है। हालांकि इसमें भी स्थानीय पुलिस की मिलीभगत होने का बात कही जा रही है। प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी ने बताया खनन अधिकारी के द्वारा बालू खनन में लगे ट्रैक्टर ट्राली को सीज करने की कार्यवाही की गई है।
यह भी पढ़ें:-हरदोई: चार माह बाद कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज, पत्नी ने पति पर लगाया अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का आरोप