रुद्रपुर: ट्रांसपोर्ट वाहन से चोरी प्रकरण का खुलासा, तीन हुए गिरफ्तार

रुद्रपुर, अमृत विचार। 26 नवंबर को देहरादून से निकले ट्रांसपोर्ट वाहन से लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
मंगलवार को खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि टर्नर रोड देहरादून निवासी राजेंद्र प्रसाद सेमवाल ने तहरीर देकर बताया था कि ट्रांसपोर्ट का कारोबार है। 26 नवंबर को उत्तरांचल रोड कैरियर ट्रांसपोर्ट नगर देहरादून से ट्रांसपोर्ट वाहन संख्या यूके-06 सीबी-8415 पिकप का चालक शोएब अहमद और कर्मचारी नागेश रावत 67 बॉक्स इलेक्ट्रॉनिक आइटम लेकर देहरादून से रुद्रपुर के लिए निकला था। शाम पांच बजे थोड़ी देर के लिए उन्होंने काशीपुर रोड पर वाहन को खड़ा किया और उसके बाद भूरारानी के कार्यालय पर आकर सामान उतारा तो 12 बॉक्स गायब थे।
इसमें पांच लैपटॉप, दो मॉनिटर, एक कैमरा, यूपीएस की दो बैटरी, सीसीटीवी के छोटे कैमरे व कुछ छोटा इलेक्ट्रॉनिक सामान रखा हुआ था। जिसकी कीमत पांच लाख रुपये से अधिक थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जब तफ्तीश शुरू की तो 17 दिसंबर को सूचना मिली कि वाहन से चोरी करने के आरोपियों को लंबाखेड़ा मोड़ पर देखा गया।
जिस पर एसएसआई अर्जुन गिरि के नेतृत्व में पुलिस ने दबिश देकर ग्राम परमानंदपुर आईटीआई काशीपुर निवासी शादाब, कलीम और फिरोज अहमद को गिरफ्तार कर लिया और आरोपियों के कब्जे से चोरी का सभी माल बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।