Unnao News: एक साल बीत जाने के बाद भी नहीं पूरा हो सका शमशान घाट का कार्य, लोगों को करना पड़ता दिक्कतों का सामना
उन्नाव में 1 साल बीत जाने के बाद भी नहीं पूरा हो सका शमशान घाट का कार्य।
.jpg)
उन्नाव में 1 साल बीत जाने के बाद भी नहीं पूरा हो सका शमशान घाट का कार्य। अंतिम संस्कार कराने आये लोगों को खासी परेशानी घाट पर होती है।
उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव में गंगाघाट मिश्रा कॉलोनी स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कराने के लिये नगर व आस पास के अलावा कानपुर और लखनऊ से लोग तमाम लोग रोजाना पहुंचते हैं। घाट पर अव्यवस्था होने के कारण अंतिम संस्कार कराने वालों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ती है। एक साल बीतने के बाद भी घाट ऊबड़-खाबड़ पड़ा हुआ है। इसके बावजूद जिम्मेदारों की इस ओर नजर नहीं पड़ रही है। जिस कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दे मिश्रा कॉलोनी स्थित श्मशान घाट पर कार्यदायी संस्था ने पिछले वर्ष दिसंबर माह 2022 में घाट के जीर्णाेद्धार का कार्य शुरू कराया था। जिसमें अंतेष्टि स्थल की फर्श व सीढ़ियों को जेसीबी से तुड़वाकर कर ऐसे ही छोड़ दिया। इसके साथ ही श्मशान घाट पर लगी टिनशेड को हटवा दिया गया था।
1 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक कार्य पूरा नहीं हो सका है जिस कारण कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, नगर व ग्रामीण क्षेत्रों से शव यात्रा में शामिल होने वाले लोग अंतेष्टि स्थल पर खड़े नहीं हो पाते हैं, अंतिम संस्कार कराने वाले लोगों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। वहीं पालिका प्रशासन की इस ओर नजर नहीं पड़ रही है, लोग ऊबड़ खाबड़ घाट पर अंतिम संस्कार कराने को मजबूर हैं।
इस बाबत ईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि बजट के अभाव से काम प्रभावित हुआ है। ठेकेदार को जल्द कार्य शुरू कराये जाने का निर्देश दिया गया है। जल्द की कार्य शुरू कराया जायेगा। जिससे अंतिम संस्कार कराने वालों को कोई दिक्कतें न उठानी पड़े।
ये भी पढ़ें- Kanpur News: अवैध बस्ती हटाने पहुंचे अधिकारी, लोगों ने जमकर किया हंगामा, कई थानों का फोर्स तैनात